UP News: बिजनेसमैन निलेश भंडारी का शव लखनऊ के एक होटल रूम में नग्न अवस्था में मिला था. निलेश भंडारी राजस्थान के रहने वाले थे और फिलहाल बेंगलुरु में बिजनेस कर रहे थे. जांच में सामने आया था कि वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पिछले 2 दिनों से होटल रूम में ठहरे हुए थे. निलेश भंडारी की मौत कैसे हुई? ये अभी तक रहस्य बना हुआ है. पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. इसी बीच अब इस मामले में बड़ी बात सामने आई है.
बता दें कि घटना के बाद निलेश की महिला मित्र मौके से फरार हो गई थी. फिलहाल पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है. जांच के बाद ये भी सामने आया है कि निलेश की पत्नी के आधार कार्ड पर युवती होटल में ठहरी हुई थी.
अभी तक ये पता चलामिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस को बताया गया कि निलेश बाथरूम में नहाते समय गिर गए और फिर वह बेहोश हो गए. उनको फौरन अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. जांच में जुटी पुलिस को पता चला है कि निलेश ने ही अपनी पत्नी के आधार कार्ड का इस्तेमाल करके अपनी महिला मित्र को होटल में ठहराया था.
अब पुलिस निलेश के साथ होटल में ठहरी युवती को खोज रही है. पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी की डीवीआर को भी कब्जे में ले लिया है और उसे खंगाल रही है. पुलिस को निलेश की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है. निलेश के साथ होटल रूम में क्या हुआ? ये फिलहाल रहस्य बन गया है. आखिर नग्न अवस्था में निलेश का शव कैसे मिला? इसका जवाब अभी तक लखनऊ पुलिस के पास नहीं है.
You may also like
IPL 2025: आज आमने सामने होगी राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस, वैभव सूर्यवंशी कर सकते हैं धमाका
झारखंड के मई में पड़ेगी प्रचंड गर्मी, रांची में 40 डिग्री के पार होगा तापमान
Hajj 2025: जयपुर एयरपोर्ट से हज की पहली उड़ान आज! 164 जायरीन होंगे रवाना, परिवारों में खुशी का माहौल
महिला किडनी फेल होने से मौत की कगार पर थी, डॉक्टरों ने भी खड़े किए हाथ, तभी पालतू कुत्ते ने बचाई जान… 〥
Mumbai Indians को लगा सबसे तगड़ा झटका, IPL 2025 से बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज़; 32 साल के खिलाड़ी को मिली जगह