उत्तराखंड के एक पहाड़ी रास्ते से ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। वीडियो में एक ट्रक चढ़ाई के दौरान अचानक पीछे की ओर फिसलता दिखाई देता है और ठीक उसके पीछे आ रही एक स्कूटी को बुरी तरह कुचल देता है। चौंकाने वाली बात ये है कि स्कूटी सवार महिला ने चंद सेकेंडों में साहस और सतर्कता दिखाते हुए कूदकर अपनी जान बचा ली।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पहाड़ी पर चढ़ रहा एक भारी ट्रक अचानक नियंत्रण खो देता है और तेजी से पीछे की ओर लुढ़कने लगता है। इस दौरान पीछे से एक स्कूटी सवार महिला भी उसी रास्ते से आ रही होती है। ट्रक की रफ्तार और वजन इतना अधिक होता है कि वह स्कूटी को पूरी तरह रौंद देता है।
गनीमत रही कि महिला ने वक्त रहते खतरा भांप लिया और स्कूटी से कूदकर अपनी जान बचा ली। हादसे की भयावहता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यदि महिला एक सेकंड की भी देरी करती, तो जानलेवा स्थिति से बचना नामुमकिन था।
हादसे में स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, लेकिन महिला को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जो किसी चमत्कार से कम नहीं कहा जा सकता। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर महिला की सतर्कता की तारीफ की और ट्रक चालकों की लापरवाही को लेकर नाराज़गी जताई।
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं का तांता लग गया। कुछ लोगों ने हादसे को “दूसरे जन्म जैसा भाग्य” बताया, तो कुछ ने ट्रक चालकों को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग की। कई यूज़र्स ने पहाड़ी क्षेत्रों में ट्रैफिक और वाहन नियंत्रण व्यवस्था को लेकर सवाल भी उठाए हैं।
⛰️ चढ़ाई पर सुरक्षित दूरी ही असली समझदारी
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) September 24, 2025
🛑 चढ़ाई पर भारी वाहन के पीछे न चलें
ओवरलोड वाहन कभी भी रुक या फिसल सकते हैं
सुरक्षित दूरी ही आपकी ज़िंदगी की गारंटी है pic.twitter.com/WzTAHYKyBo
You may also like
नींद में गलती से दबा बटन बैंक` क्लर्क ने ट्रांसफर कर दिए 2000 करोड़ फिर जो हुआ जानकर चौंक जाएंगे
SM Trends: 4 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में बड़ा खुलासा, जहरीले स्तर पर मिला 'डायएथिलीन ग्लाइकोल'