special fruits: फल सेहत के दोस्त होते हैं, ये सेहत को बनाए रखने में मदद करते हैं. फलों में नेचुरल शुगर के साथ विटामिन और जरूरी मिनरल्स होते हैं. भारत में फलों की कई वैरायटी पाई जाती हैं और दुनियाभर में पसंद भी की जाती हैं. भारत में ऐसे भी कई फल हैं जिन्हें खाने के लिए लोग दूर-दूर से भारत आते हैं. आज हम आपको अनोखे फल के बारे में बताएंगे जो अपने उल्टे अद्भुत व्यवहार के लिए जाना जाता है. ये वो फल है जो पकने के बाद मीठा होने के बजाय खट्टा हो जाता है. चलिए जानते हैं वो कौन सा फल है.
आमतौर पर कच्चे फल खट्टे होते हैं और पकने के बाद मीठे हो जाते हैं, लेकिन आज हम जिस फल के बारे में बात कर रहे हैं. उसका व्यवहार बिल्कुल उल्टा है. ये फल ऐसा है जो पकने के साथ खट्टा हो जाता है. क्या आपने कभी ऐसे फल के बारे में सुना है जो पकने पर खट्टा हो जाता है. अगर आप नहीं जानते कि वो कौन-सा फल है तो चिंता की कोई बात नहीं हैं. हम आपको बताते हैं कि ऐसा कौन सा फल है जो पकने के बाद खट्टा हो जाता है.
कौन सा है वो फल?
अनानास एक ऐसा फल है जो पकने के बाद खट्टा हो जाता है. ये अपनी अनोखी विशेषता के कारण जाना जाता है, क्योंकि ज्यादातर फल पकने के बाद मीठे होते हैं, लेकिन अनानास एक ऐसा फल है जो पकने के बाद खट्टा हो जाता है. इसका मुख्य कारण, अनानास में पाया जाने वाला ब्रोमेलैन(Bromelain) नामक एंजाइम है.
You may also like
'ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स' के 16 साल पूरे, टी-सीरीज ने टाइटल ट्रैक शेयर कर दी बधाई
भिक्षावृत्ति उन्मूलन हेतु संयुक्त दल समन्वय के साथ करें कार्यवाहीः इला तिवारी
सागरः कलेक्टर का बड़ा फैसला, नगर क्षेत्रों में सड़कों के बीच में ऊँचे डिवाइडरों के निर्माण पर रोक
वन विभाग की मनमानी, बिना दस्तावेज देखे कर दी अतिक्रमण हटाने के नाम पर कार्रवाई
ट्रंप के रूसी तेल को लेकर किए गए दावे पर भारत ने ये कहा