देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार की देर रात को किन्नरों ने जमकर बवाल मचाया। ट्रेनों में और स्टेशन पर अवैध वसूली का विरोध करने पर यात्रियों के साथ बदसलूकी की। यात्रियों की शिकायत पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ के इंस्पेक्टर पर भी किन्नरों ने हमला बोल दिया। किन्नरों की भारी भीड़ देख इंस्पेक्टर को भागकर जान बचानी पड़ी। मौके पर मौजूद वेंडरों और कुछ साहसी यात्रियों ने इंस्पेक्टर को किन्नरों के कहर से बचाया। किन्नरों की दबंगई देख वहां मौजूद यात्रियों में दहशत फ़ैल गई। पुलिस ने दो किन्नरों को हिरासत में लिया है।
यात्रियों से अवैध वसूली का विरोध करने पर भड़के किन्नर
रविवार की देर रात को आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद अपने हमराहियों के साथ अवध असम एक्सप्रेस ट्रेन में चेकिंग कर रहे थे। कुछ यत्रियों ने इंस्पेक्टर से किन्नरों द्वारा अवैध वसूली करने की शिकायत की। यात्रियों ने यह भी कहा कि पैसा ना देने पर किन्नर बदसलूकी करते हैं। यात्रियों की शिकायत पर इंस्पेक्टर ने स्टेशन पर घूम रहे किन्नरों को यात्रियों से जबरिया वसूली ना करने की हिदायत दी और चेतावनी भी दिया कि अगर आगे शिकायत मिली तो कार्यवाही की जाएगी। इंस्पेक्टर की बात सुनकर किन्नर भड़क गए और इसकी सूचना अपने साथियों को दी।
थोड़ी देर में ही रेलवे स्टेशन पर काफी संख्या में किन्नर जुट गए और प्लेटफार्म नंबर 1 पर हंगामा शुरू कर दिया। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों के साथ किन्नर बदसलूकी करने लगे। किन्नरों के बवाल की सूचना पाकर आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद सिपाहियों के साथ सादे वेश में ही मौके पर पहुंचे। भड़के किन्नरों ने आरपीएफ इंस्पेक्टर का डंडा छीन लिया और हमला बोल दिया। किन्नरों ने इंस्पेक्टर को दौड़ा लिया। किन्नर काफी संख्या में थे, जिसकी वजह से पुलिस को पीछे हटना पड़ा।
यात्रियों और वेंडरों के ललकारने पर भागे किन्नर
कुछ दबंग किन्नर आरपीएफ ऑफिस में भी घुस गए और वहां भी तोड़फोड़ की। किन्नरों का आतंक देख कर वहां उपस्थित कुछ साहसी यात्री और वेंडर पुलिस के साथ खड़े हुए। यात्रियों और वेंडरों के ललकारने पर किन्नर पीछे हटे और इंस्पेक्टर की जान बची। देवरिया रेलवे स्टेशन पर किन्नरों के बवाल के चलते काफी देर तक दहशत रही। बवाल की सूचना पाकर जीआरपी भी मौके पर पहुंची। मगर उसके पहले ही किन्नर भाग निकले थे। पुलिस ने दो किन्नरों को हिरासत में लिया है। किन्नरों और आरपीएफ के बीच हुए बवाल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दो किन्नर हिरासत में
आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि किन्नर यात्रियों को परेशान कर रहे थे और जबरिया पैसे वसूल रहे थे। शिकायत पर मैं अपने हमराहियों के साथ वहां पहुंचा और किन्नरों को हिदायत दी। इसी बात पर किन्नरों ने हमला बोल दिया। दो किन्नरों को हिरासत में लिया गया है और उन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन्होंने इस मौके पर यात्रियों और वेंडरों से मिले सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
You may also like
2025 का चंद्र ग्रहण: भारत में 15 शहरों में दिखाई देगा रक्त चंद्रमा
'Wednesday Season 2' का नया भाग: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की झलक
अफगानिस्तान के कुनार में विनाशकारी भूकंप से 800 से अधिक मौतें, राहत कार्य बाधित, भारत-चीन से मदद शुरू
सीबीआई ने मथुरा में यूको बैंक की शाखा प्रमुख को रिश्वत मामले में किया गिरफ्तार
गुजरात में सड़कों के रिसर्फेसिंग और आनुषंगिक कार्यों के लिए 2609 करोड़ रुपये मंजूर