आधी रात का वक्त था. एक युवक छिपते-छिपाते एक घर में दाखिल हुआ. तभी बत्ती जली और घर के लोग जाग गए. युवक को देखते ही चिल्लाए- चोर-चोर. बस फिर क्या था. उसकी पिटाई कर डाली. युवक कहने लगा- प्लीज एक बार मेरी बात तो सुन लो. फिर उसने अपने बारे में ऐसी चीज बताई कि परिवार ने अगली सुबह की उसे अपना दामाद बना लिया. अब इस शादी की हर कहीं चर्चा हो रही है. घटना उत्तर प्रदेश के जौनपुर की है.
दरअसल, जिस घर पर युवक दाखिल हुआ था, वहां उसकी गर्लफ्रेंड रहती थी. वो आधी रात को गर्लफ्रेंड से मिलने ही पहुंचा था. मगर किस्मत खराब थी. गर्लफ्रेंड के घर वालों ने उसे चोर समझकर पीट डाला. बाद में जब लड़के ने असलियत बताई तो अगले दिन परिवार ने अपनी बेटी से उसकी शादी करवा दी.
चोर समझकर पीटा
जानकारी के मुताबिक, अजब-गजब ये मामला जासरपतहां थाना क्षेत्र के करीमपुर खुर्द गांव का है. सोमवार की रात, खुटहन थाना क्षेत्र के पनौली गांव निवासी विकास पासवान अपनी प्रेमिका रूबी से मिलने के लिए चुपके से उसके घर में घुस गया. रात के अंधेरे में विकास को घर में घुसते देख किसी ने देख लिया. चोर समझकर उसने शोर मचा दिया. घर के लोग भी जागे फिर सभी ने मिलकर विकास को पकड़ लिया और पिटाई भी कर डाली.
शादी की हो रही चर्चा
पकड़े जाने के बाद जब युवक से पूछताछ की गई, तो उसकी पहचान विकास पासवान के रूप में हुई. युवक ने बताया कि वह चोर नहीं है और अपनी प्रेमिका से मिलने आया है. उसने प्रेमिका का नाम रूबी बताया. यह बात रूबी से कंफर्म की गई कि क्या सच में दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा है. इस पर रूबी ने हामी भर दी और साथ रहने की बात कही. फिर अगली ही सुबह दोनों की शादी करवा दी. अब इस शादी की हर कहीं चर्चा हो रही है.
You may also like
घर में शंख रखने के चौंकाने वाले फायदे, वास्तु के ये रहस्य जान लें!
Power and Sexual Abuse : Jeffrey Epstein मामले में अब तक के सबसे बड़े नाम सामने, दुनिया रह गई हैरान
घर में पैसा और सुख लाने के लिए आज ही करें ये वास्तु उपाय!
भारत बनाम पाकिस्तान एशिया कप 2025 फाइनल मैच अब सिनेमाघरों में भी देख पाएंगे फैंस, पढ़ें बड़ी खबर
IRCTC नहीं चलाता वंदे भारत! जानिए किसके हाथ में है पूरी कमान