Next Story
Newszop

iPhone 17 Series में लगेगा 'देसी तड़का', Apple फैंस को आएगा मजा

Send Push

Apple iPhone 17 Series के सितंबर में लॉन्च की उम्मीद है, लेकिन जैसे-जैसे लॉन्च का वक्त करीब आ रहा है वैसे-वैसे इस अपकमिंग सीरीज को लेकर नई-नई जानकारियां सामने आने लगी हैं. अब हाल ही में एक नई रिपोर्ट के सामने आने से इस बात की जानकारी मिली है कि इस सीरीज में लॉन्च होने वाले सभी मॉडल्स का प्रोडक्शन भारत में किया जाएगा. इस सीरीज को पांच स्थानीय फैक्ट्रियों में तैयार किया जा रहा है जिनमें से दो फैक्ट्रियों ने अभी हाल में काम शुरू हुआ है.

ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ऐसी पहली बार है कि जब प्रीमियम प्रो वेरिएंट्स सहित सभी नए iPhone मॉडल्स को भारत में मैन्युफैक्चर किया जाएगा. एपल का ये कदम कंपनी की व्यापक रणनीति का हिस्सा है ताकि अमेरिका जाने वाले शिपमेंट के लिए चीन पर अपनी निर्भरता को कम किया जा सके और टैरिफ रिस्क से खुद को बचाया जा सके. कंपनी पहले ही अमेरिकी बाजार के लिए iPhone प्रोडक्शन का एक बड़ा हिस्सा चीन से भारत शिफ्ट कर चुकी है.

एक्सपोर्ट में हुआ इजाफा

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, तमिलनाडु के होसुर में टाटा समूह का प्लांट और बेंगलुरु हवाई अड्डे के पास फॉक्सकॉन का हब इस विस्तार का केंद्र है. इस मामले से परिचित लोगों के अनुसार, टाटा ने दो साल के भीतर भारत के लगभग आधे iPhone प्रोडक्शन को हैंडल किया है. इस बदलाव से भारत के निर्यात आंकड़ों में बढ़ोतरी हुई है. इस साल अप्रैल से जुलाई के बीच भारत से 7.5 अरब डॉलर मूल्य के आईफोन का निर्यात हुआ जबकि पिछले पूरे वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 17 अरब डॉलर था.

ट्रंप प्रशासन चीनी वस्तुओं पर भारी टैरिफ लगाने की दिशा में आगे बढ़ रहा है, जिससे एपल अनिश्चित अमेरिकी व्यापार माहौल से जूझ रहा है. हालांकि आईफोन जैसे स्मार्टफोन को अब तक व्यापक टैरिफ से बचाया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अगर एपल अमेरिका के लिए iPhone बनाना चाहता है तो उसे अमेरिका में बनाना चाहिए, चीन में नहीं और भारत में नहीं.

Loving Newspoint? Download the app now