नई दिल्ली। उत्तराखंड से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। इस घटना में लड़की से ऑफिस में दोस्ती कर एक युवक ने अश्लील वीडियो बना ली थी। इसके बाद लड़के ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी दोस्त वीडियो के जरिए लड़की से लाखों की डिमांड कर रहा है। घटना के तुरंत बाद ही लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा है कि युवक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महिला का आरोपलड़की ने बताया कि वह देहरादून की रहने वाली है। साल 2017 से वह हरिद्वार में नौकरी कर रही है। यहीं उसके साथ हरिद्वार के शिवाजी कॉलोनी में रहने वाले पुष्पेंद्र नाम का युवक भी नौकरी करता है। उसने बताया कि कुछ समय पहले पुष्पेंद्र ने उससे 2.50 लाख रुपये उधार मांगे थे लेकिन कुछ दिन बाद ही लड़के ने लौटा दिए थे। महिला का आरोप है कि पैसे लेने और लौटाने के बीच आरोपी ने धोखे से उसकी अश्लील वीडियो बना ली थी।
3.50 लाख रुपये की डिमांडइस वीडियो के कारण से लड़के ने युवती को परेशान करना शुरू कर दिया। वह उससे 3.50 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। पैसे नहीं देने पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और रिश्तेदारों और ऑफिस स्टाफ को भेजने की धमकी दे रहा है। घटना की जानकारी देते हुए महिला ने आरोपी के खिलाफ नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस आरोपी की तलाश मेंपुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर पुष्पेंद्र की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस की टीम पुष्पेंद्र की गिरफ्तारी के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके तुरंत बाद ही आरोपी पुष्पेंद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े :
You may also like
पत्नी हुई लापता, ताजमहल में प्रेमी संग दिखी, पति के उड़े होश!
Manipur News: मणिपुर में 16 उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद
शादी के दो दिन बाद दुल्हन का कांड, प्रेमी को भाई बनाकर बुलाया, पति ने उस हालत में पकड़ा!
माइली साइरस के भाई ने कैटी पेरी को बताया 'बेकार', बहन के करियर की नकल करने का लगाया आरोप
शिक्षक ने तोड़ा भरोसा, नाबालिग छात्रा को धमकाया, 'मेरे साथ सेक्स कर लो, नहीं तो तुम्हें फेल कर दूंगा'