Darbhanga Jija Sali Affair News: आप सभी ने 2001 में आई अक्षय कुमार और बॉबी देओल की फिल्म ‘अजनबी’ तो देखी ही होगी. इसमें दोनों एक रात के लिए बीवी एक्सचेंज करते हैं. लेकिन असलियत में भी कई कपल ऐसा करते हैं. ऐसे कई मामले सामने आते रहते हैं. मगर बिहार के दरभंगा में तो एक साली ने पति की बजाय जीजा को ही हमेशा-हमेशा के लिए जीवनसाथी के रूप में चुन लिया. पति ने भी उसे कुछ नहीं कहा. बल्कि, साली को एक्सचेंज ऑफर दे डाला.
मामला कमतौल थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले संतोष की शादी नेहा के साथ हुई थी. संतोष मजदूरी करता था. इसलिए वो पुणे चला गया. दोनों के दो बच्चे हैं. उन्हें पालने की खातिर संतोष पुणे में दिन-रात मेहनत करने लगा. वो घर काफी कम आता था. इसका असर उसके दांपत्य जीवन में पड़ा. नेहा घर पर अकेले रहकर बोर हो गई. इसलिए अपना वक्त काटने के लिए वो बच्चों को लेकर कभी मायके तो तभी चचेरी बहन पूजा के यहां चली जाती.
पूजा की शादी प्रवेश दास से हुई थी. पूजा और प्रवेश के भी दो बच्चे हैं. इस बीच नेहा और प्रवेश का कब अफेयर चल गया, किसी को भी इसकी भनक न लगी. अब तो नेहा ज्यादातर वक्त मायके में ही रहती. फोन पर प्रवेश से भी दिनभर बातें करती. प्रवेश भी उससे मिलने अपनी ससुराल यानि नेहा के मायके आता. दोनों ने कई सारी रोमांटिक तस्वीरें भी खिंचवाई. समय के साथ-साथ दोनों का प्यार बढ़ता गया. अब तो सोशल मीडिया पर भी दोनों एक दूसरे के साथ फोटो डालने लगे.
फोटो देख पति को हुआ शक
नेहा के पति संतोष ने जब ये फोटो देखे तो उसे शक हुआ. नो भागा-भागा घर आया. वह ससुराल बनसारा गया तो पता चला कि नेहा अपनी बहन पूजा के घर थलवारा पंचायत के सिनुआरा गांव में रहती है. संतोष दास वहां भी पहुंचा और नेहा को घर चलने को कहा. इस नेहा ने बगावत का बिगुल फूंक दिया और पति के साथ जाने से इनकार कर दिया. वह अपने जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ गई.
जीजा ने दिया एक्सचेंज ऑफर
पूजा भी अपनी बहन नेहा की बात सुनकर हैरान रह गई. मगर उसने कहा- मैं नेहा को सौतन बनाने को तैयार हूं. हम एडजस्ट कर लेंगे. पूजा का कहना है कि संतोष नेहा की देखभाल ठीक से नहीं करता है. इसलिए दोनों बहनें एक पति के साथ रह लेंगी. इधर जब नेहा के पति संतोष से इस मामले में पूछा गया तो उसने चौंकाने वाला बयान दिया. कहा कि अगर नेहा प्रवेश के साथ रहेगी तो प्रवेश की पत्नी पूजा उसके साथ चले क्योंकि उसके भी दो बच्चे हैं. उनकी देखभाल कौन करेगा. किसी पक्ष ने अभी तक थाने में शिकायत नहीं की है. लेकिन यह अजीबोगरीब पारिवारिक विवाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
You may also like
उधारकर्ता जिम्मेदारी से बचने के लिए किरायेदार से नहीं करा सकता दीवानी मुकदमा
अनूपपुर: अमरकंटक विश्वविद्यालय में एबीवीपी कार्यकर्ताओं पर हमला, 7 के खिलाफ मामला दर्ज
मऊगंज में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्राथमिकता से कराए जा रहे कार्य: शुक्ल
(अपडेट) मप्र के ग्वालियर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बोइंग विमान की लैंडिग के दौरान तेज झटका
हम ही महाराष्ट्र के महापालिका चुनाव में फोड़ेंगे दही हांडी : गिरीश महाजन