किसी भी इंसान के जीवन में माँ का योगदान बहुत महत्वपूर्ण होता है। दुनिया में मां की ममता के किस्से बहुत चर्चित हैं। मां की दूध की महत्ता की बात होती है। लेकिन यह सब अब बिकाऊ हो चुका है। पिछले कुछ दशकों से किराए की कोख बिकने लगी। अब मां का दूध भी बिकने लगा।
बिक रहा है माँ का दूध अमेरिका के फ्लोरिडा में एक महिला ने अपना दूध लाखों रुपये में बेचकर लाखों रुपये की कमाई की। 32 वर्षीय इस महिला ने खुद का दूध बेचने के लिए ऑनलाइन इश्तेहार दिया। जूली डेनिस नाम की इस महिला ने पिछले साल अगस्त महीने में एक सरोगेसी के जरिये एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे के लिए तो उन्होंने एक जोड़े से लाखों रुपये कमाए ही थे लेकिन उसके बाद उन्होंने अपना दूध बेचना शुरू कर दिया।
ऐसे करती है दूध तैयार उन्होंने कहा कि पंप के लिए मैं घंटों परिवार से दूर रहती हूं, क्योंकि दूध को तैयार करने में भी काफी समय लगता है। सफाई, बैगिंग और स्टरलाइज़ करने की प्रक्रिया भी बेहद समय लेने वाली है। डेनिस कहती है कि वो वह प्रति माह 15,000 औंस दूध पंप करती हैं, उसे अपने फ्रीज़र में स्टोर करती है और इसे आइस पैक से भरे आइस बॉक्स में देश भर में भेजती है।
You may also like
भारत का हवाई हमला, पाकिस्तान में 26 लोगों की मौत, शहबाज़ शरीफ़ ने कहा- हमारे यहां नहीं है कोई आतंकवादी शिविर
लखनऊ : बेमौसम बारिश को अवसर बना सकते हैं किसान, नमी में करें इस फसल की बोआई
हम चाहते थे पाक आर्मी चीफ को भी पकड़कर दिल्ली लाया जाए : राशिद अल्वी
सामंथा रुथ प्रभु ने तस्वीरों में दिखाया 'शुभम' की शूटिंग का सफर, कहा- 'आखिरकार हम यहां तक पहुंच ही गए'
अमोल पाराशर ने टाइपकास्ट पर की खुलकर बात, बोले- 'मुझे अलग-अलग तरह के किरदार निभाना पसंद है'