साहब! आज करवा चौथ है. मेरे पति मुझे साड़ी नहीं दिलवा रहे… ये शिकायत थी एक महिला की. उसने पुलिस से कहा कि आप ही अब कुछ कीजिए. पुलिस भी उसकी बातें सुन हैरान रह गई. फिर पति को भी बुलाया गया. काउंसलर ने पति का भी पक्ष सुना. फिर दोनों में सुलह करवाई. ये अजब-गजब मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर का है.
यहां पत्नी ने करवाचौथ पर पति से नई साड़ी दिलाने की मांग की तो पति ने मना कर दिया. यही बात दोनों के बीच झगड़े की वजह बन गई और बात थाने तक पहुंच गई. हालांकि, महिला थाने में पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई, जिसके बाद मामला सुलझ गया. पति पत्नी को साड़ी दिलाने के लिए राजी हो गया. जिसके बाद दोनों खुशी-खुशी घर रवाना हो गए.
बताया गया है कि शहर के रहने वाले सुनील (बदला हुआ नाम) से करवाचौथ पर पत्नी नेहा (बदला हुआ नाम) ने साड़ी दिलाने की मांग की थी. क्योंकि पत्नी हमेशा सूट पहनती थी इसलिए पति ने ये कहते हुए साड़ी दिलाने से मना कर दिया कि तुम साड़ी तो पहनती नहीं हो. तो फिर ले क्यों रही हो? बस इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया और नौबत थाने तक पहुंच गई.
काउंसलिंग के बाद पति राजी हुआ
सुनील और नेहा (बदले हुए नाम) के बीच का झगड़ा जब महिला थाने पहुंचा तो वहां मौजूद काउंसलर ने दोनों की काउंसलिंग की. काउंसलर ने पहले तो पति-पत्नी दोनों की बातें सुनीं और फिर पति सुनील को समझाया कि वो पत्नी को साड़ी दिलवा दे. कुछ देर की समझाईश के बाद पति मान गया और उसने पत्नी को साड़ी खरीदने के लिए रुपये दे दिए, जिसके बाद मामला सुलझ गया. फिर दोनों खुशी-खुशी साथ में घर चले गए. बताया जा रहा है कि करवाचौथ पर पति-पत्नी के बीच छोटी सी बात पर विवाद के दो मामले और महिला थाने पहुंचे थे जिन्हें काउंसलिंग कर सुलझा दिया गया.
You may also like
वीर सावरकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे अक्षय कुमार, हर्ष सांधवी ने की अभिनेता की तारीफ
बांका: विधायक मनोज यादव का सांसद पुत्र पर हमला, कहा- जिसे अपना घर नहीं पता, वो क्या चुनाव लड़ेगा
केरल : स्वप्ना सुरेश ने पिनाराई विजयन के बेटे को ईडी समन पर सवाल उठाया
मुसलमानों को उनके मौलिक अधिकार से वंचित करने का किया जा रहा प्रयासः अख्तरुल ईमान
अलवर में पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, हनीट्रैप में फंसकर सेना की गोपनीय जानकारी कर रहा था लीक