(Cardless Money Withdrawal) आजकल सबकुछ हाईटेक होने लगा है। लोग एक-दूसरे को UPI के जरिये ही डिजिटल मनी ट्रांसफर कर सकते हैं। लेकिन अब आप ATM से भी बिना कार्ड के पैसे निकलवा सकते हैं। जी हां, आपने सही पढ़ा आप QR Code स्कैन कर एटीएम से कैश निकाल पाएंगे लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना होगा। आइए, जानते हैं कि इसका क्या प्रोसेस है।
अक्सर ऐसा होता है कि हमें कैश की जरूरत पड़ती है, लेकिन ATM Card नहीं होने के कारण हम पैसे नहीं निकलवा पाते हैं। लेकिन अब आपको ये परेशानी नहीं झेलनी होगी। आप चाहें तो UPI ATM की सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसके जरिये आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकलवा सकते हैं।
ATM से कैश निकालने के लिए कार्डलेस कैश निकालने की सुविधा के बारे में तो आपने सुना होगा लेकिन आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर दोनों में फर्क ही क्या है? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि दोनों में अंतर केवल इतना है कि कार्डलेस कैश की सुविधा ओटीपी पर बेस्ड है तो वहीं क्यूआर कोड की सुविधा क्यूआर कोड के जरिए पैसे निकालने की सुविधा देती है।
इन पांच स्टेप्स को करें फॉलो
बता दें कि UPI एप्लिकेशन में रजिस्टर्ड कोई भी व्यक्ति यूपीआई-एटीएम का उपयोग कर सकता है।
सबसे पहले आप लोगों को एटीएम जाकर UPI Cardless Cash/QR Cash ऑप्शन पर टैप करना होगा।
इसके बाद आप जितना अमाउंट निकालना चाहते हैं, अमाउंट डालकर एंटर करें।
अमाउंट डालने के बाद मशीन आपके सामने क्यूआर कोड जेनरेट कर देगी। इसके बाद आप अपने फोन में मौजूद किसी भी UPI ऐप (Paytm, PhonePe, GooglePay आदि) के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।
क्यूआर कोड को स्कैन कर यूपीआई पिन डालें, पेमेंट होने के बाद एटीएम से आपको कैश मिल जाएगा।
UPI ATM Withdrawl Limit: कितने निकाल सकते हैं पैसे?
आप यूपीआई के जरिए एटीएम से एक बारे में केवल 10 हजार रुपये ही निकाल सकते हैं। यूपीआई पेमेंट के आने से अब अलग-अलग बैंक के कार्ड्स को साथ रखने की जरूरत खत्म हो गई है। कुल मिलाकर अगर आप इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास एक ऐसा फोन होना चाहिए जिसके जरिए आप यूपीआई पेमेंट कर पाएं।
You may also like
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Trump के शांति दूत बनने के जतन के बीच भारत उठा रहा है ये बड़ा कदम, अमेरिकी राष्ट्रपति को लग सकता है झटका
पंजाब: बाढ़ पीड़ितों की फिर से मदद करते नजर आए सोनू सूद, लोगों से सहायता जारी रखने की अपील
IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी और वेदांद त्रिवेदी के शतक के सामने कांगारुओं ने टेक दिए घुटने, पहला टेस्ट मैच भारत ने जीता
राजमा खाने से होते है ये` 17` बेहतरीन फायदे जो कैंसर माइग्रेन मोटापा मधुमेह हाइपरटेंशन के रोगियों के लिए वरदान है जरूर अपनाएँ