Nagpur Teen Suicide: महाराष्ट्र के नागपुर में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. 17 साल की लड़की ने पहले गूगल से सवाल पूछा कि मरने के बाद क्या होता है? और फिर उसने चाकू से अपनी कलाई काटकर आत्महत्या कर ली. यह चौंका देने वाली घटना नागपुर के छत्रपति नगर इलाके की है. मृतक लड़की एक प्राइवेट स्कूल में 12वीं क्लास की स्टूडेंट थी और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के क्षेत्रीय निदेशक की इकलौती बेटी थी.
मौत और विदेशी संस्कृतियों में रुचि
पुलिस जांच में सामने आया कि लड़की को मौत और विदेशी संस्कृतियों में गहरी रुचि थी. उसने अपनी डायरियों में यूरोपीय संस्कृति के बारे में डिटेल में लिखा था. पुलिस को यह भी पता चला कि वह कई हफ्तों से आत्महत्या की प्लानिंग कर रही थी.
चाकू से किए कई वार फिर गला रेतकर दी जान
पुलिस के अनुसार लड़की ने आत्महत्या के लिए पहले अपनी कलाई पर चाकू से पांच कट लगाए. इनमें से दो कट क्रॉस के आकार में थे. इसके बाद उसने गला रेतकर अपनी जान दे दी. यह चाकू उसने ऑनलाइन ऑर्डर किया था.
मां ने खून से लथपथ देखा
सोमवार सुबह करीब 5:45 बजे लड़की की मां ने उसे घर के अंदर खून से लथपथ हालत में देखा. इस भयावह नजारे से घबराई मां ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की का मोबाइल फोन जब्त कर लिया और उसकी गूगल सर्च हिस्ट्री की जांच की.
आत्महत्या से पहले की ऑनलाइन खोज
लड़की की गूगल सर्च हिस्ट्री में ‘मृत्यु के बाद क्या होता है’ जैसे सवाल मिले. यह स्पष्ट हुआ कि वह लंबे समय से इस विषय पर शोध कर रही थी. लड़की अपने माता-पिता के साथ घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी. पहली मंजिल पर उसके चाचा का परिवार और दादी रहते थे. इसके बावजूद वह अपने विचारों में अकेली थी और किसी से अपनी भावनाएं शेयर नहीं कर पाई.
पुलिस की जांच जारी
फिलहाल धंतोली पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि लड़की को ऐसा खतरनाक कदम उठाने के लिए क्या मजबूर किया. यह घटना न केवल चौंकाने वाली है बल्कि यह एक गंभीर सामाजिक समस्या की ओर इशारा करती है. किशोरों में मानसिक स्वास्थ्य और भावनात्मक सुरक्षा को लेकर परिवार और समाज को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है.
You may also like
GTA 6 Delayed to May 2026: Fans React with Memes, Frustration, and Humour Online
Amazon Summer Sale: Top Smartphones Under ₹30,000 With Premium Features
सिंदूर क्यों लगाती हो', राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज, जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार 〥
मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी शिवालिक शर्मा पर रेप का आरोप! सगाई के नाम पर युवती से दुष्कर्म, जोधपुर में FIR दर्ज
Historic First: Indian Air Force Conducts Night Fighter Jet Landings on Ganga Expressway