आगरा. ट्रेन में सफर के दौरान टीटी टिकट की जांच कर रहा था. कुछ यात्री टिकट दिखा रहे थे तो कुछ बगैर टिकट थे, उन्हें पेनाल्टी चुकानी पड़ रही थी. गेट के पास बैठे यात्री से टीटी ने टिकट मांगा.
उसने कहा कि लिया था लेकिन अभी नहीं है. टीटी बोला बगैर टिकट हो, पेनाल्टी चुकानी होगी. दोनों में बहस होने लगी. फिर वो टीटी को बाथरूम तरफ ले गया. वहां ऐसा कुछ दिखाया, जिससे उसका पारा चढ़ गया. इसके बाद हंगामा होने लगा. आरपीएफ के आने के बाद मामला शांत हुआ.
भारतीय रेल रिजर्वेशन कराए यात्रियों को सुविधाजनक सफर कराने और बगैर टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान त्योहारी सीजन से शुरू किया गया और अभी तक जारी है. इस अभियान से रेलवे को राजस्व का खूब फायदा हो रहा है और इस वजह से आरक्षित कोच में यात्री कम चढ़ रहे हैं.
जांच अभियान से ट्रेनों और स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्री इधर-उधर छिपते नजर आए. अभियान के दौरान ट्रेनों और स्टेशन पर अनधिकृत रूप से यात्रा कर रहे, गंदगी फैलाने वाले और धूम्रपान करने वाले कुल 169 यात्रियों को पकड़ा गया, इनसे 1,19,530 का रेलवे राजस्व और जुर्माना वसूला गया.
इसी दौरान एक यात्री से टीटी ने पूछा कि टिकट कहां है तो उसने कहा कि बाथरूम गया था, वहां पर गिर गया है. टीटी उसकी बात मानने तो तैयार नहीं था तो यात्री उसे बाथरूम की तरफ ले गया, इससे टीटी का पारा चढ़ गया. लेकिन यात्री जिद पर अड़ा रहा कि एक बाद अंदर आकर देख ले. फिर यात्री ने बाथरूम के अंदर दिखाया, नीचे एक टिकट पड़ा था, जो फर्श में फैले पानी की वजह से गीला हो गया था. हालांकि दोनों में काफी बहस होती रही, इसके बाद आरपीएफ के आने के बाद मामला शांता हुआ.
You may also like
गुरुग्राम : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल सबसे श्रेष्ठ माध्यम : राव नरबीर सिंह
जींद में कांग्रेसियों ने भाजपा विधायक के घर के बाहर लगाया वोट चोर का स्टिकर
भारी बारिश से हिमाचल बेहाल, सड़कें ठप, खतरे से ऊपर पौंग बांध का जलस्तर, ऑरेंज अलर्ट
शिमला में सेब से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
ZIM vs SL 2nd ODI: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI