महिंद्रा और ओला स्वतंत्रता दिवस 2025 पर इलेक्ट्रिक स्कूटर, एसयूवी और नई टेक्नोलॉजी को पेश करने के लिए तैयार हैं, जिसमें आने वाले टाइम के डिजाइन, एआई फीचर्स और ईवी प्लेटफॉर्म तक पेश किए जाएंगे. चलिए आपको बताते हैं इनमें क्या कुछ खास हो सकता है.ओला इलेक्ट्रिक 15 अगस्त 2025 को तमिलनाडु के कृष्णागिरी स्थित अपने गीगाफैक्ट्री में वार्षिक इवेंट संकल्प 2025 में एक नया स्पोर्ट्स स्कूटर पेश करेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस स्पोर्टी मॉडल के साथ अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करना चाहती है. एक टीजर में ग्रैब रेल और सिंगल-पीस फ्लैट सीट के साथ एक दमदार डिजाइन की झलक दिखाई गई है.
MoveOS 6 जल्द होगा पेशओला इलेक्ट्रिक ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए अपने MoveOS 6 सॉफ्टवेयर अपडेट की घोषणा की है. संकल्प 2025 से पहले जारी किए गए इस अपडेट में AI चैटबॉट, एक वॉयस असिस्टेंट और प्रेडिक्टिव सर्विस फीचर्स शामिल कर सकती है. ये पिछले साल MoveOS 5 के लॉन्च के बाद आया है.
मूनशॉट मोटरसाइकिल का टीजरओला इलेक्ट्रिक ने अपने मूनशॉट प्रोजेक्ट के तहत अपनी डायमंड हेड मोटरसाइकिल का टीजर जारी किया है. इसको पेश 15 अगस्त 2025 को संकल्प 2025 कार्यक्रम में किया जाएगा. कंपनी अपने प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी के लिए एक रोडमैप भी साझा करने की योजना बना रही है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए अपने “इंडिया इनसाइड” विज़न पर ज़ोर दिया जाएगा.
महिंद्रा की विजन टीमहिंद्रा 15 अगस्त 2025 को मुंबई में आयोजित अपने फ्रीडम_एनयू इवेंट में विज़न टी कॉन्सेप्ट एसयूवी को पेश करेगी. टीजर से पता चलता है कि ये थार इलेक्ट्रिक एसयूवी का लगभग प्रोडक्शन वर्ज़न है, जिसमें चौकोर बोनट, दमदार व्हील आर्च और ऑल-टेरेन टायर हैं. ये डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेटअप के साथ INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है.
विजन एस और एसएक्सटीमहिंद्रा के विजन एस और विजन एसएक्सटी कॉन्सेप्ट मॉडल फ्रीडम_एनयू इवेंट में पेश होंगे. विज़न एस, स्कॉर्पियो एन पर बेस्ड एक इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक हो सकता है, जबकि विजन एसएक्सटी, स्कॉर्पियो एन पर बेस्ड एक पिकअप ट्रक हो सकता है. टीज़र में बॉक्सी डिज़ाइन के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्च और क्लैमशेल हुड जैसे मजबूत एलिमेंट्स दिखाई दे रहे हैं, जो ऑफ-रोड के हिसाब से है.
You may also like
मिशन सुदर्शन चक्र से लेकर घुसपैठिया-मुक्त भारत के संकल्प तक... पीएम मोदी के भाषण पर क्या बोले अमित शाह
जाने अनजाने में अगर आप भी कर रहे होˈ इस पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर
79 साल में कितना बदला देश का ऑटो सेक्टर, कभी ढूंढे से नहीं मिलती थीं कारें, आज होती हैं एक्सपोर्ट
किश्तवाड़ में बादल फटने से भारी तबाही, कई लोगों की मौत...
बंगाल के बर्धमान में ट्रक से टकराकर चकनाचूर हुई बस, गंगा सागर से लौट रहे बिहार के 10 लोगों की मौत, 35 गंभीर