वो पहले मैट्रिमोनियल पर अमीर मुस्लिम दूल्हों को ढूंढती. उनके बातचीत करती. फिर शादी के लिए मना लेती. शादी करके फिर ऐसा कांड करती, जिसे जानकर आपके भी होश फाख्ता हो जाएंगे. ये कहानी है उस महिला टीचर की, जिसने 8 दूल्हों से शादी करके उन्हें चूना लगा दिया. मगर 9वीं शादी से पहले ही वो गिरफ्तार हो गई. मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है.
यहां पुलिस ने एक ‘लूटेरी दुल्हन’ को गिरफ्तार किया है. महिला पर एक-दो नहीं बल्कि आठ पुरुषों से शादी कर लाखों रुपये की ठगी करने का आरोप है. आरोपी महिला का नाम समीरा फातिमा है. जब वह 9वें शिकार की तलाश में थी, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस जांच में सामने आया कि समीरा फातिमा मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स और फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर अमीर और शादीशुदा मुस्लिम पुरुषों को अपना शिकार बनाती थी. वह खुद को तलाकशुदा और एक बच्चे की मां बताकर भावनात्मक कहानियां सुनाती थी, जिससे लोग उसकी मदद करने और शादी करने को तैयार हो जाते थे.
टीचर के रूप में करती थी काम
चौंकाने वाली बात यह है कि समीरा फातिमा टीचर है और पढ़ी-लिखी महिला है. पुलिस को शक है कि वह पिछले 15 सालों से इस धोखाधड़ी को अंजाम दे रही थी. वह अकेले नहीं, बल्कि एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर यह साजिश रचती थी. पुलिस को मिले शुरुआती सबूतों के अनुसार, फातिमा ने एक पीड़ित से 50 लाख रुपये और दूसरे से 15 लाख रुपये ठगे हैं. यह रकम उसने नकद और बैंक ट्रांसफर के जरिए वसूली. वहीं, एक पति ने दावा किया है कि उसने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के वरिष्ठ अधिकारियों को भी अपने जाल में फंसाया था.
ब्लैकमेल कर वसूलती थी मोटी रकम
शादी के बाद वह पतियों को अलग-अलग बहानों से ब्लैकमेल करती और पैसे वसूलती. जब भी पुलिस गिरफ्तारी के करीब पहुंचती, वह झूठा प्रेग्नेंसी का दावा कर बच निकलती. हालांकि, इस बार पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ 29 जुलाई को नागपुर के एक चाय की दुकान से उसे गिरफ्तार किया. फिलहाल नागपुर पुलिस ने समीर फातिमा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और पूरे नेटवर्क की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी कई पीड़ित सामने आ सकते हैं और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है.
You may also like
रिलायंस जियो की नई ई-बाइक: एक बार चार्ज में 400 किमी की यात्रा
ब्यूटीफुल थी बेटे की दुल्हनियां, प्यार में गिर गया ससुर, टच करने की हुई चुल, फिर बेटे के साथ जो किया…
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
कुत्ते इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त, उनके साथ अच्छा व्यवहार हो, दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों की यह टिप्पणी
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?