तमिलनाडु में सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने रिश्तों, भरोसे और इंसानियत पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला तीन युवाओं का है, जिनमें एक युवक और दो युवतियां शामिल हैं। आरोप है कि इन तीनों ने मिलकर एक 22 वर्षीय युवती को जहरीला इंजेक्शन देकर खाई में फेंक दिया।
कैसे शुरू हुई कहानी?जानकारी के अनुसार, युवती और युवक की मुलाकात कुछ समय पहले ऑनलाइन हुई थी। बातचीत बढ़ी, तो रिश्ता भावनात्मक और फिर शारीरिक निकटता तक पहुंच गया। युवक ने युवती से शादी का वादा किया, और इसी विश्वास में उसने धार्मिक रूपांतरण (conversion) भी किया। युवती ने अपना नाम और जीवन दोनों ही बदल डाले।
भरोसे का मिला ये सिलाकुछ महीनों बाद युवक ने दूसरी दो लड़कियों के साथ भी संबंध बना लिए, जो अलग-अलग पेशे में थीं। जब पहली युवती ने सवाल उठाए और शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया, तो युवक ने दूरी बना ली। जब उसने सच्चाई उजागर करने की धमकी दी, तो आरोप है कि युवक ने अपनी दोनों प्रेमिकाओं के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
कुछ दिन पहले युवती की लाश खाई में मिली। जांच के बाद पुलिस ने युवक और दोनों युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि तीनों ने पहले उसे ज़हर का इंजेक्शन दिया और फिर खाई में फेंक दिया। इस मामले की जांच जारी है।
You may also like
चिकित्सालय कर्मचारियों ने भीख मांगकर विरोध जताया
झज्जर : जिला लाइब्रेरी में घुसकर 20 से अधिक लड़कों ने मचाया उत्पात
जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं
रीसर्च और इंडस्ट्री की जरूरतों के अनुसार देना होगा शिक्षा : कुलपति
प्रधानमंत्री रोजगार मेला: जम्मू संभाग में 237 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र