Next Story
Newszop

तो इस्तीफा दे दूंगा', '20-20′ खेलना चाह रहे तेजस्वी यादव! CM बनने से पहले ये क्या कह दिया?!,

Send Push

2025 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार (16 सितंबर, 2025) से ‘बिहार अधिकार यात्रा’ की शुरुआत जहानाबाद से की. यात्रा के पहले ही दिन उन्होंने जहानाबाद, इस्लामपुर, हिलसा और फतुहा में जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि पांच साल नहीं महज 20 महीने के लिए मौका दें. अगर उम्मीदों पर नहीं उतरा और बिहार की तस्वीर नहीं बदल दी तो इस्तीफा दे दूंगा.

यात्रा के पहले दिन बारिश के बावजूद काफी भीड़ उमड़ी. तेजस्वी यादव देखकर गदगद हो गए. जनता के सामने वे सरकार पर खूब बरसे. कहा बिना पैसे के कहीं काम नहीं होता. आम लोग बीजेपी शासन में भ्रष्टाचार व अपराध से परेशान हो गए हैं.

उन्होंने कहा कि वे सीएम बने तो गड़बड़ी करने वाले किसी को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वह किसी भी जाति या संप्रदाय से वास्ता रखते हो.

नीतीश कुमार पर किया हमला

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग नया बिहार बनाने की चाहत में हैं. उन्होंने कहा कि 17 महीने की अपनी सत्ता में उन्होंने पांच लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दिलाकर साबित कर दिया है कि वे जो कहते हैं, वह करके दिखाते हैं. तेजस्वी ने कहा कि इसके पहले चाचा (नीतीश कुमार) कहते थे कि नौकरी के लिए पैसे अपने बाप के पास से लाओगे? जब पांच लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दे दी तो चाचा उनकी कॉपी करने लगे और फिर वे भी नौकरी की बात करने लगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बार फिर मैंने ‘माई-बहिन मान’ योजना के तहत महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने का वादा किया है. उनके चाचा उनके देखा-देखी फिर महिलाओं को दस हजार रुपये कर्ज देने की बात कह रहे.

दूसरी ओर बारिश की वजह से तेजस्वी जहानाबाद में पांच घंटे से अधिक देरी से सभा स्थल पहुंचे. हालांकि उनके हजारों समर्थक इंतजार में बैठे रहे. सुबह आठ बजे से ही गांधी मैदान में तेजस्वी को सुनने के लिए लोग जुटने लगे थे. कार्यक्रम में सांसद सुरेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद संजय यादव, आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रवक्ता एजाज अहमद, विधायक सुदय यादव, विधायक सतीश कुमार समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे.

Loving Newspoint? Download the app now