Next Story
Newszop

Vivo T4R 5G: लॉन्च हुआ कर्व्ड डिस्प्ले वाला सबसे पतला फोन, खूबियां हैं जबरदस्त

Send Push

Vivo ने मिड रेंज सेगमेंट में Vivo T4R 5G स्मार्टफोन को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है. अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में 120 हर्ट्ज क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर, 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 50 मेगापिक्सल डुअल कैमरा सेटअप जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं. कर्व्ड डिस्प्ले वाला ये सबसे पतला स्मार्टफोन है जिसकी शुरुआती कीमत 19499 रुपए है, चलिए जानते हैं कि इस फोन के कुल कितने वेरिएंट हैं और किस वेरिएंट के लिए आपको कितने पैसे खर्च करने होंगे.

Vivo T4R 5G Price in India

इस लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन के 8 जीबी/128 जीबी वेरिएंट की कीमत 19 हजार 499 रुपए, 8 जीबी/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21499 रुपए और 12 जीबी/256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 23499 रुपए है. उपलब्धता की बात करें तो इस फोन की सेल 5 अगस्त से वीवो साइट और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

मुकाबला

इस रेंज में वीवो का ये फोन नथिंग फोन 2 प्रो, रियलमी 14टी 5जी, पोको एक्स7 5जी और इनफिनिक्स नोट 40 प्रो 5जी को कांटे की टक्कर देगा.

Vivo T4R 5G Specifications
  • डिस्प्ले: इस वीवो मोबाइल फोन में 6.77 इंच फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स तक पीक ब्राइटनेस और एचडीआर10 प्लस सपोर्ट के साथ आती है.
  • चिपसेट: इस लेटेस्ट वीवो स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक यूएफएस 2.2 स्टोरेज दी गई है.
  • ऑपरेटिंग सिस्टम: ये लेटेस्ट वीवो फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित फनटच ओएस 15 पर काम करता है.
  • कैमरा सेटअप: फोन के पिछले हिस्से में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल बोकेह कैमरा सेंसर दिया गया है. वहीं, फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दिया गया है. एक बात जो यहां गौर करने वाली है वह यह है कि फोन का फ्रंट और रियर दोनों ही कैमरा 4K रिजॉल्यूशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करते हैं.
  • बैटरी क्षमता: 5700mAh बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 44 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है.
  • कनेक्टिविटी: 5जी सपोर्ट वाले इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.4, जीपीएस, 4जी, यूएसबी टाइप सी पोर्ट और सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं.
Loving Newspoint? Download the app now