जरा सोचिए, महज एक 15 साल की लड़की को उसके ही पिता ने 27 सालों तक एक कमरे में बंद रखा. आखिरी बार जब उसने अपने कमरे से बाहर कदम रखा था, उसकी उम्र महज 15 साल थी. जब उसने 27 साल बाद उसने पहली बार बाहर की दुनिया देखी तो उसकी उम्र 42 साल की हो चुकी है.
आज आपको बताने जा रहे हैं, एक ऐसी बेटी की कहानी जिसे उसके ही पिता ने दुनिया से 27 सालों तक दूर रखा. कारण? चलिए बताते हैं…
ये हिला देने वाली कहानी है पोलैंड की मिरेला की. 1998 में अचानक मिरेला गायब हो गई और अब 27 साल के बाद अपने ही घर में कैद मिली. जब पड़ोसियों या रिश्तेदारों ने पूछा तो पिता ने कह दिया कि वो कहीं गुम हो गई है. अब जब वो इस कैद से आजाद हुई तो वो मौत की कगार पर पहुंच चुकी है. उसके पैर बुरी तरह सड़ चुके हैं. डॉक्टर्स की मानें तो अगर कुछ दिन और यह कैद में रहती तो मर जाती.
27 साल तक रखा कैद
कुछ पड़ोसियों ने इसी जुलाई में पुलिस में कुछ अजीबोगरीब शोर आने की शिकायत नहीं की होती तो. शिकायत के आधार पर पुलिस ने घर का दरवाजा खटखटाया. एक 82 साल की बुजुर्ग ने दरवाजा खोला. जब उससे पूछा गया तो उसने किसी भी तरह की अजीब आवाज से इनकार किया. लेकिन पुलिस जबरन घर में आ गई और उसने सीधे मिरेला से बात की. उसने भी बात को टालते हुए सब कुछ ठीक बताया. लेकिन पुलिस ऑफिसर की नजर मिरेला के पैरों पर पड़ी, जिस पर चोटों के निशान थे. ऑफिसर ने तुरंत एंबुलेंस बुलाई और मिरेला को अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टर ने कहा कि इन्फेक्शन इतना ज्यादा है कि कुछ ही दिनों में इसकी मौत हो सकती थी.
क्यों रखा था 27 साल तक कैद?
इतने सालों तक हर किसी को यही लगता रहा कि वो खुद ही घर छोड़कर जा चुकी है. किसी को अंदाजा ही नहीं था कि वो अपने ही घर में कैद है. हालांकि अभी तक यह सामने नहीं आया है कि आखिर क्यों मिरेला को यह खौफनाक सजा सुनाई गई थी. उसे एक छोटे से कमरे में  कैद करके रख दिया गया. पुलिस ने अब मामले की जांच शुरू कर दी है.
You may also like

कनाडा बना रहा सामूहिक वीजा रद्द करने का कानून, 74% भारतीयों का वीजा कैंसिल करने के बाद नया नियम, नई वीजा नीति क्या है?

आर अश्विन बिग बैश लीग में नहीं खेल पाएंगे, सामने आयी बड़ी वजह

गुवाहाटी में ज़ुबीन गर्ग की मौत के मामले में न्याय की मांग के लिए विशाल प्रदर्शन

BAPS Swaminarayan Sanstha's 'Jeevan Utkarsh Mahotsav' First Day : बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था के पांच दिवसीय 'जीवन उत्कर्ष महोत्सव' का जबलपुर में हुआ शुभारंभ, मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए मोहन भागवत

सुप्रीम कोर्ट ने POCSO मामलों के दुरुपयोग पर जताई चिंता, कहा- लड़कों और पुरुषों में जागरूकता जरूरी




