भारत देश अपने अजब गजब मान्यताओं के लिए फेमस है। भारत में कई ऐसे मंदिर और गुरुद्वारा और मजार हैं जहां मन्नत पूरी होने पर प्रसाद के जगह पर तरह-तरह के चढ़ावे चढ़ाए जाते हैं।
लेकिन हरियाणा में अंबाला दिल्ली नेशनल हाईवे पर 9 गज की मजार है जहां मन्नत पूरी होने पर घड़ियां चढाते हैं। जी हां इस मजार पर लोग मन्नत पूरी होने के बाद पीर बाबा को घड़ी चढ़ाते हैं. आपको बता दें कि घड़ियों के चढ़ावे के पीछे यहां दो मान्यताएं प्रचलित है।
एक तरफ इन लोगों का मानना है कि जिंद पीर बाबा का यह मजार है. वह समय के बहुत पाबंद थे। दूसरी तरफ कुछ अन्य लोगों का मान्यता है कि हाईवे चालकों पर वाहन की चिंता समय और सुरक्षित पहुंचने की होती है।
ऐसे में जहां घड़ी चढ़ाकर दुआ मांगते हैं कि समय पर अपने मंजिल तक पहुंच जाए.
साथ ही यह भी बता दे कि एक मान्यता यह भी है कि यह मजार हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक है। मजार के साथ ही यहां शिव मंदिर है. कहा जाता है कि नौ गजा पीर सैयद इब्राहिम बादशाह की मजार है। इराक से आए थे और शाहबाद मारकंडा के कल्याण गांव में रहते थे. इनका कद 8 गज था। जो भारतीय माप के अनुसार 8 मीटर 36 इंच पंजाब में नौ गजा मजार की कई शाखाएं है.
इस मजार की देखरेख का जीमा रेड क्रॉस एजेंसी के पास हैं. यहां पर इतनी ज्यादा घड़ियां चढ़ती है कि रेड क्रॉस एजेंसी को यह बेचना पड़ता है और उन पैसों से मजार की देखरेख की जाती है और मजार की सेवा करने वालों को वेतन दी जाती है. यहां हफ्ते में गुरुवार और रविवार को मेला भी लगता है।
You may also like
Bridal Jewellery on Rent in Delhi: Top Stores, Prices & Booking Guide for Your Wedding Night
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच खुलती है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत ∘∘
Vastu Tips: घर की इस दिशा में कभी न रखें वाशिंग मशीन.. वरना कंगाल होने में नहीं लगेगी ज्यादा देर ∘∘
नेपाल में फिर उठती राजशाही और हिंदू राष्ट्र की मांग का भारत पर क्या असर होगा?
5 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, दर्शन के लिए भक्तों को दिए जाते हैं ये खास निर्देश ∘∘