Next Story
Newszop

दिल्ली: 'साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…' फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्मा, 3 अरेस्ट

Send Push

देश की राजधानी दिल्ली में नकली घरेलू सामान बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. साथ ही मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 20 लाख रुपये के नकली प्रोडक्ट बरामद किए हैं.

जानकारी के अनुसार, ये गिरोह बड़े पैमाने पर ऑल आउट अल्ट्रा, गुड नाइट रिफिल, गोदरेज हिट और गोदरेज साबुन जैसे रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले सामान की नकली पैकिंग कर बाजार में बेच रहा था. पुलिस के मुताबिक, क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि रोहिणी इलाके में नकली सामान बनाने और बेचने का काम चल रहा है.

सूचना के मिलने के बाद पुलिस ने की छापेमारी

इस सूचना के मिलने के बाद बीते 27 अगस्त को पुलिस टीम ने छापा मारा. पुलिस टीम द्वारा मौके से गोदाम मालिक अंकित मित्तल को गिरफ्तार किया गया. उसके पास से काफी तादात में नकली सामान मिला. उससे पूछताछ के बाद पुलिस ने उसके दो साथियों हैप्पी गोयल और नरेश सिंह को भी दबोच लिया.

भारी मात्रा में नकली सामान और पैकिंग मशीनें जब्त

बताया जा रहा है कि ये दोनों भी नकली प्रोडक्ट बनाने और सप्लाई करने के काम में शामिल थे. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नकली सामान और पैकिंग मशीनें जब्त कीं. जब्त सामान में 5220 नकली गोदरेज साबुन, 3500 नकली ऑल आउट अल्ट्रा, 2160 गुड नाइट लिक्विड रिफिल, सैकड़ों की संख्या में नकली हिट स्प्रे के पैक, पैकिंग मशीन और मिक्सिंग सामग्री शामिल है.

वहीं क्राइम ब्रांच की ओर से बताया कि यह कार्रवाई कंपनियों के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर की गई. सभी सामान की जांच के बाद यह पुष्टि हुई कि ये नकली हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है.

Loving Newspoint? Download the app now