नई दिल्ली: भारत की एक प्रमुख सरकारी तेल और गैस कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (Q4FY25) में 2,18,899 करोड़ रुपए की कमाई की है, जो पिछले साल के मुकाबले 1.19% कम है. पिछले साल की समान तिमाही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन कंपनी ने 2,21,533 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इंडियन ऑयल कंपनी ने बताया कि उसका नेट प्रॉफिट 153% ऊपर 7,264.85 करोड़ पर पहुंच गया. बता दें कि दिसंबर में खत्म हुई तिमाही के दौरान ये करीब 2,873.53 करोड़ था. इसी तिमाही के दौरान पिछले साल ये ₹4,837.69 करोड़ था. इंडियन ऑयल डिविडेंडइंडियन ऑयल ने डिविडेंड का भी ऐलान कर दिया है. कंपनी ने अपने हर शेयरधारक को प्रति शेयर 3 रुपए डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बता दें कि कंपनियां अपने मुनाफे के कुछ हिस्सा अपने शेयरहोल्डर्स को भी देती हैं. आज यानी 30 अप्रैल को चौथी तिमाही के नतीजों के बाद इंडियन ऑयल का शेयर 1.08% चढ़कर 137.25 पर बंद हुआ.
- बीते 5 दिन में यह 1.10% गिरा है
- वहीं 6 महीने में 3.77% गिरा है
- जबकि एक साल में 18.71% गिरा है.
You may also like
जब दूल्हे पहुँच गए एक साथ … दुल्हन ने एक दूल्हे को पहनाई वरमाला, दूसरे के साथ रचाया ब्याह 〥
OMG! बीवियों के बीच पति का बंटवारा, 3 दिन पहली और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने का आदेश; संडे को चलेगी मर्जी 〥
Raid 2: अजय देवगन की फिल्म को मिली शानदार शुरुआत, 87,000 टिकटों की बिक्री
ट्रेन में बेचे जाने वाले पावर बैंक से सावधान रहें: वायरल वीडियो में खुलासा
जातिगत जनगणना पर केंद्र की हरी झंडी, टीएस सिंह देव बोले- रंग लाई विपक्ष की मेहनत