अगली ख़बर
Newszop

23 में से 16 फिल्में रही फ्लॉप, फिर भी कमाई के मामले में कई अभिनेताओं से आगे हैं अभय देओल, जानें क्या है कमाई का राज

Send Push
बॉलीवुड में कई अभिनेताओं का नाम सफलता के मुकाम पर है। लेकिन कई ऐसे भी सितारे हैं, जो बड़े पर्दे पर सफलता हासिल नहीं कर पाए। जिनमें एक नाम अभिनेता अभय देओल का भी है। जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत भले ही फिल्मी जगत से की थी , लेकिन बिजनेस की दुनिया में उनका नाम काफी शोहरत हासिल कर चुका है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के भतीजे अभय देओल अपने चचेरे भाइयों सनी देओल और अभय देओल से भी ज्यादा कमाई कर रहे हैं, लेकिन फिल्मों से नहीं बल्कि बिजनेस से। वैसे उन्होंने कई फेमस फिल्मों में काम किया है। जिनमें ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा, रांझना और देव डी जैसी फ़िल्में शामिल हैं।



बड़े पर्दे पर नहीं बन पाए सुपरस्टारअभय देओल भले ही बड़े पर्दे पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन बिजनेस की पिच पर वे धमाल मचा रहे हैं। उन्होंने अभी तक 23 फिल्मों में काम किया है। जिनमें से 16 फ़िल्में फ्लॉप रही। हालांकि कई फिल्मों में उनके किरदारों को काफी सराहा भी गया। इसके अलावा उन्होंने 4 वेब सीरीज में भी काम किया है। उन्होंने एक्टिंग से भी अच्छी कमाई की है, लेकिन उससे ज्यादा बिजनेस से कमाई कर रहे है। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी उनकी फिल्में रिलीज हुई हैं।



अभय देओल की नेटवर्थअभय देओल सबसे ज्यादा फिल्मों से नहीं बल्कि बिजनेस से कमाई कर रहे हैं। उनकी नेट वर्थ 400 करोड़ रुपये से ज्यादा है। लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2023-24 बॉबी देओल की नेटवर्थ 66.7 करोड़ रुपये, सनी देओल की नेटवर्थ 120 करोड़ रुपये थी और अभय देओल की नेटवर्थ 400 करोड़ रुपये के आसपास थी। वे कई बिजनेस वेंचर चला रहे हैं।



क्या बिजनेस करते हैं अभय देओल? अभय देओल ने केवल एक जगह नहीं बल्कि कई जगह पैसे लगा कर रखे हैं। द फैटी काउ नाम के रेस्टोरेंट चेन में निवेश करके अभय देओल ने अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की थी। उनका एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम फॉर्बिडन फिल्म्स है। इसके अलावा रियल एस्टेट में भी उन्होंने कई जगह निवेश कर रखा है। उनका मुंबई में 27 करोड़ रुपये का लग्जरी घर है। केवल मुंबई ही नहीं वे पंजाब, गोवा में भी कई प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं। इन सभी के कारण उनकी कमाई में चार चाँद लगे हैं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें