अनुभवी भारतीय गेंदबाज नवदीप सैनी ने टीम इंडिया में अपनी वापसी की इच्छा जताई है। बता दें कि लंबे समय से इंजरी से जूझ रहे सैनी आखिरी बार भारत के लिए साल 2021 के श्रीलंका दौरे में खेलते हुए नजर आए थे। लेकिन, इसके बाद अभी तक वह टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं।
इस बीच, क्रिकट्रैकर के साथ एक इंटरव्यू में सैनी ने अपने संघर्षों, आकांक्षाओं और फिर से भारतीय टीम की जर्सी पहनने की अपनी इच्छा के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान सैनी ने कहा तेज गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया में वापसी आसान नहीं है।
नवदीप सैनी ने रखा अपना पक्षबता दें कि एक समय 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर, भारत की नेक्सट बिंग थिंग कहे जाने वाले सैनी ने 2017-18 रणजी सीजन में 34 विकेट हासिल किए थे, और दिल्ली को फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा जब भारत ने पहली पारी ऑस्ट्रेलिया में साल 2021 में बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, तो उस भारतीय टीम का नवदीप सैनी भी हिस्सा थे। इस सीरीज के दौरान गाबा में भारत ने अपने टेस्ट इतिहास की पहली जीत हासिल की थी।
क्रिकट्रैकर के साथ खास बातचीत में जब नवदीप सैनी से पूछा गया बुमराह, शमी, प्रसिद्ध व अर्शदीप आदि की मौजूदगी में टीम इंडिया में वापसी करना कितना मुश्किल है, तो उन्होंने कहा-
“ऐसा नहीं है कि यह आसान है। भारत में खेलना बहुत बड़ी बात है। ऐसे हालात में, आपको पहले से थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। क्योंकि आपको वापसी करनी होती है। अगर आपमें काबिलियत है, तो आप वापसी कर सकते हैं। अगर आपने कड़ी मेहनत की है, तो आप वापसी कर सकते हैं। आपको थोड़ी और मेहनत करनी होगी, लेकिन यह नामुमकिन नहीं है। सब कुछ मुमकिन है। बस यह थोड़ा कठिन है।”
You may also like
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंत्री विपुल गोयल की भाभी के निधन पर जताया शोक
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : भारत की जीत के लिए उज्जैन के बगलामुखी धाम में खास हवन
करूर भगदड़ को प्रवीण खंडेलवाल ने बताया प्रशासनिक चूक, बोले- दोषियों पर हो कानूनी कार्रवाई
पीएम मोदी ने आरएसएस की 100 वर्षों की यात्रा को बताया अद्भुत, 'राष्ट्र प्रथम' भावना को भी सराहा
Weather Update : मानसून ने फिर दिखाए तेवर, मप्र से महाराष्ट्र तक इन राज्यों में IMD का अलर्ट