Next Story
Newszop

VIDEO: LSG प्लेयर्स नहीं आ रहे हरकतों से बाज, दिग्वेश पर लगा बैन तो अब इस खिलाड़ी ने किया नोटबुक सेलिब्रेशन

Send Push

Aakash Singh & Digvesh Rathi (Photo Source: X)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल 2025 के 64वें मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस (GT) को हराया। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम ने बोर्ड पर 235 रन का बड़ा स्कोर बनाया और GT को 202 पर रोककर 33 रन की बड़ी जीत दर्ज की। लखनऊ की टीम अपने प्रमुख स्पिनर के बिना इस मैच में खेलने उतरी थी। उन्हें एक मैच के लिए निलंबित कर दिया गया था।

एलएसजी के तेज गेंदबाज आकाश सिंह ने सुनिश्चित किया कि फैंस दिग्वेश को ज्यादा मिस न करें, क्योंकि उन्होंने जोस बटलर का बड़ा विकेट लेने के बाद उनका फेमस नोटबुक सेलिब्रेशन किया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अनुभवी टी20 बल्लेबाज को चकमा दिया और उन्हें 18 गेंदों पर 33 रन पर आउट कर दिया।

नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से दिग्वेश पर लगा एक मैच का फाइन

दिग्वेश ने सीजन की शुरुआत से ही अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के जरिए सुर्खियां बटोरी थी, हालांकि बीसीसीआई ने बल्लेबाज को उकसान के लिए उनपर फाइन भी लगाया था, मगर वह नहीं माने थे। अब जब बीसीसीआई ने अभिषेक शर्मा से हुई भिड़ंत के बाद उनपर एक मैच का बैन लगाया तो LSG के दूसरे खिलाड़ी ने नोटबुक सेलिब्रेशन कर बीसीसीआई से मजे लिए।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने मिचेल मार्श के शतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 235 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 9 विकेट के नुकसान पर 202 ही रन बना सकी। लखनऊ ने यह मैच 33 रनों से जीता।

13 मैचों में 6 जीत के साथ, लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल 2025 अंक तालिका में 7वें स्थान पर है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। वहीं गुजरात की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। दोनों ही टीमों को अपने लीग स्टेज में एक और मैच खेलने हैं।

Loving Newspoint? Download the app now