कहते हैं कि आपको मेहनत का फल जरूर मिलता है, ऐस ही कुछ के साथ देखने को मिला है जिन्होंने हाल ही में CSK के लिए अपना डेब्यू किया है। कम उम्र में कड़ी मेहनत कर ये बल्लेबाज बीच सीजन में CSK टीम में आया था और इस खिलाड़ी को फिर खेलने का मौका भी मिल गया। वहीं म्हात्रे को इस लेवल पर खेलते हुए देख उनका भाई काफी भावुक हो गया।
आयुष म्हात्रे ने कितने रन बनाए पहले मैच में?भले ही CSK को के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन ये मैच आयुष म्हात्रे के लिए यादगार बन गया। जहां म्हात्रे ने इस मैच में कुल 15 गेंदों का सामना किया था, इस दौरान उनके बल्ले से 32 रन निकले और उन्होंने अपनी पारी में चार चौकों के अलावा दो छक्के भी जड़े। आपको बता दें कि बीच सीजन में आयुष म्हात्रे की CSK टीम में एंट्री हुई है, जहां उन्होंने चोटिल ऋतुराज गायकवाड़ की जगह ली है।
आयुष म्हात्रे को IPL में खेलते हुए देख भावुक हुआ उनका भाई*CSK के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
*इस वीडियो में आयुष के कई Cousin भाई देखने पहुंचे थे MI vs CSK का मैच।
*आयुष म्हात्रे को खेलता देख इमोशनल हुआ उनका एक भाई और स्टेडियम में रोने लगा।
*म्हात्रे के कड़क शॉट देख पहले उत्साहित हुआ उनका भाई और फिर आंखों में आ गए आंसू।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
MI के खिलाफ मिली हार के बाद अब CSK के लिए आगे का सफर हद से ज्यादा मुश्किल हो गया है, साथ ही फैन्स भी अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी ज्यादा निराश है। चेन्नई टीम ने इस सीजन अभी तक कुल 8 मैच खेले हैं, जिसमें से टीम को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है और टीम बाकी के 6 मैच हार चुकी है। साथ ही लंबे समय से चेन्नई टीम अंक तालिका में 10वें स्थान पर ही है।
You may also like
बस्तर जिले के ग्राम पंचायतों में होगा 23 अप्रैल से जन चौपाल
पोप फ्रांसिस ने विभिन्न धर्मों के बीच सेतु निर्माण का किया प्रयास : बीएपीएस प्रमुख महंत स्वामी महाराज
'केंद्रीय संस्थाओं का अपमान कर रही सरकार', कुमारी सैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की राहुल गांधी की आलोचना, कहा- 'कोई भी देशभक्त विदेश में अपने देश को बदनाम नहीं कर सकता'
मुसलमान भी बन गई, सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल, जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया ι