महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल मुकाबले में जब लौरा वोल्वार्ड्ट शतक जड़कर मैच भारत से दूर ले जा रही थीं, तभी अमनजोत कौर ने अपनी फुर्ती और दमदार फील्डिंग से पूरा मोमेंटम पलट दिया। दीप्ति शर्मा की गेंद पर उन्होंने ऐसा जुगलिंग कैच लपका, जिसे देखकर स्टेडियम में मौजूद हर फैन उछल पड़ा। इस कैच के साथ ही भारत ने जीत की ओर कदम बढ़ा दिए।
रविवार(2 नंवबर) को खेले गए आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत की ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने ऐसा कैच पकड़ा, जो लंबे वक्त तक याद रहेगा। साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट जब अपने शतक के बाद मैच को भारत से दूर ले जाने की कोशिश में थीं, तभी 42 ओवर डाल रहीं दीप्ति शर्मा की दूसरी गेंद पर उन्होंने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की। गेंद ऊंची हवा में उड़ी और अमनजोत उसके नीचे आ गईं।
पहले तो कैच उनके हाथ से फिसला, लेकिन उन्होंने कमाल की हाजिरजवाबी दिखाते हुए दो बार जुगलिंग कर तीसरी कोशिश में एक हाथ से कैच लपक लिया। ये कैच जमीन से बस कुछ इंच ऊपर था, और जैसे ही गेंद उनके हाथ में समाई, पूरा डीवाई पाटिल स्टेडियम खुशी से गूंज उठा।
VIDEO:
A huge moment in the match! 🔥🫡
— Star Sports (@StarSportsIndia) November 2, 2025
South African skipper, #LauraWolvaardt departs as #AmanjotKaur holds on to a pressure catch!
Is #TeamIndia edging closer to its first-ever glory? 😍#CWC25 Final 👉 #INDvSA, LIVE NOW 👉 https://t.co/gGh9yFhTix pic.twitter.com/kKR4nL8x7j
लौरा वोल्वार्ड्ट का विकेट भारत के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ। उनके आउट होते ही साउथ अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई और टीम 246 रन पर सिमट गई। भारत ने ये मुकाबला 52 रन से जीतकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइससे पहले भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा (87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) की शानदार पारियों की बदौलत 298 रन बनाए थे। गेंदबाजी में दीप्ति ने 5 विकेट झटके, जबकि शेफाली ने 2 विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया।
You may also like

अब टूटेगा अमेरिका का घमंड ... 2026 में ISRO करने जा रहा बड़ा धमाल; पाकिस्तान और चीन की भी बोलती होगी बंद

भारत ने जिस किराना हिल्स में मचाई थी तबाही, वहीं पाकिस्तान कर रहा अंडरग्राउंड परमाणु बम का टेस्ट? ट्रंप के खुलासे से हड़कंप

भारत की महिला क्रिकेट टीम को विश्व कप जीतने पर केजरीवाल ने दी बधाई

ठंड की गिरफ्त में आने लगा बलरामपुर जिला, तापमान में आई गिरावट

हमास ने इजरायल को तीन और बंधकों के शव सौंपे




