Next Story
Newszop

टेस्ट में बतौर कोच आखिर क्यों असफल हो रहे हैं गौतम गंभीर? मोंटी पनेसर ने बताई कमजोरी

Send Push
image Team India Gears Up: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टीम को टेस्ट फॉर्मेट में संघर्ष करना पड़ा है। इस वजह से बतौर कोच गंभीर की भूमिका पर सवाल भी उठे हैं। इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भी गौतम की कोचिंग को लेकर गंभीर चिंता जताई है और उनकी असफलता की वजह गेंदबाजी में कमजोरी को माना है।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच की शुरुआत 2 जुलाई से बर्मिंघम में हो रही है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। यह हार तब मिली जब टेस्ट में भारत के 5 बल्लेबाजों ने शतक लगाए थे। 5 शतकों के बाद भी टेस्ट गंवाने वाली भारत पहली टीम बनी।

इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने भारत की हार के कारणों पर समाचार एजेंसी आईएएनएस के साथ बातचीत की।

पनेसर ने कहा कि गौतम गंभीर में टीम इंडिया को एक अच्छी बल्लेबाजी इकाई बनाने की क्षमता है। उन्हें टीम को एक अच्छी गेंदबाजी इकाई में भी बदलना होगा। भारत 400 से ज्यादा रन बनाकर पहला टेस्ट गंवाया। यह टेस्ट भारत को जीतना चाहिए था। गौतम को भारतीय टीम को एक अच्छी गेंदबाजी इकाई के रुप में बदलने की क्षमता दिखानी होगी। नहीं, तो प्रशंसक उनके पीछे पड़ जाएंगे।

पूर्व स्पिनर ने कहा कि गंभीर को सोचना होगा कि वह 20 विकेट निकाल सकने वाली टीम कैसे चुनें। इंग्लैंड में उनकी सबसे बड़ी चुनौती यही है। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो मुझे लगता है कि बीसीसीआई धीरे-धीरे टेस्ट दर टेस्ट मैच उनका आकलन करेगी और फिर वे सोचेंगे कि सीरीज खत्म होने के बाद हमें क्या करना चाहिए।

मोंटी पनेसर ने कहा बर्मिंघम में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट की पिच टर्निंग पिच है। मुझे लगता है कि यह विकेट भारत के लिए मददगार होगा। भारतीय टीम को कुलदीप यादव या वाशिंगटन सुंदर में से किसी एक को खिलाना चाहिए। प्रसिद्ध कृष्णा छोटी गेंद फेंकते हैं, शायद उन्हें आराम दिया जाए। जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिए जाने की बात चल रही है। सिराज और शार्दुल बतौर तेज गेंदबाज खेल सकते हैं।

पूर्व स्पिनर ने कहा कि गंभीर को सोचना होगा कि वह 20 विकेट निकाल सकने वाली टीम कैसे चुनें। इंग्लैंड में उनकी सबसे बड़ी चुनौती यही है। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो मुझे लगता है कि बीसीसीआई धीरे-धीरे टेस्ट दर टेस्ट मैच उनका आकलन करेगी और फिर वे सोचेंगे कि सीरीज खत्म होने के बाद हमें क्या करना चाहिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

Article Source: IANS

Loving Newspoint? Download the app now