आयुष म्हात्रे 21 सितंबर से शुरू हो रहे भारतीय अंडर-19 टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कप्तान होंगे। भारत ऑस्ट्रेलियाई अंडर-19 टीम के खिलाफ तीन एकदिवसीय और दो चार दिवसीय मैच खेलेगा। स्टाइलिश शीर्ष क्रम के बल्लेबाज म्हात्रे इंग्लैंड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने युवा टेस्ट मैचों की चार पारियों में 340 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। विहान मल्होत्रा, जिन्होंने इंग्लैंड में दोनों प्रारूपों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया, को उप-कप्तान बनाया गया है। उन्होंने युवा वनडे मैचों में 243 और इसके बाद टेस्ट मैचों में 277 रन बनाए थे। टीम में 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं, जिन्होंने इंग्लैंड दौरे पर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। उन्होंने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 355 रन बनाए थे, जिसमें युवा वनडे इतिहास की सबसे तेज शतकीय पारी भी थी। चयनकर्ताओं ने एक संतुलित टीम चुनी है, जिसमें आक्रामक बल्लेबाजी विकल्पों के साथ-साथ एक बहुमुखी गेंदबाजी इकाई का मिश्रण है। विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह मध्यक्रम में गहराई प्रदान करते हैं, जबकि किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह और डी. दीपेश जैसे गेंदबाजों को तेज गति के अनुकूल ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से फायदा होने की उम्मीद है। आर.एस. जैसे ऑलराउंडर अंबरीश और उधव मोहन लचीलापन प्रदान करते हैं और बाएं हाथ के स्पिनर कनिष्क चौहान आक्रमण में विविधता लाएंगे। स्टैंडबाय खिलाड़ी युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल और अर्नव बुग्गा का भी नाम लिया गया है। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम :- आर.एस. जैसे ऑलराउंडर अंबरीश और उधव मोहन लचीलापन प्रदान करते हैं और बाएं हाथ के स्पिनर कनिष्क चौहान आक्रमण में विविधता लाएंगे। स्टैंडबाय खिलाड़ी युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल और अर्नव बुग्गा का भी नाम लिया गया है। Also Read: LIVE Cricket Scoreस्टैंडबाय: युधाजीत गुहा, लक्ष्मण, बी.के. किशोर, अलंकृत रापोल, अर्नव बुग्गा। Article Source: IANS
You may also like
नालंदा जिले में उर्वरक कि कालाबाजारी रोकथाम के लिए जिला कृषि टास्क फोर्स का गठन
बाबा रामदेव पैनोरमा से बाबा रामदेव मंदिर तक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की पदयात्रा
केबिनेट मंत्री कुमावत ने ऊर्जा मंत्री नागर से मुलाकात कर पांच नए जीएसएस खोलने का सौंपा प्रस्ताव
क्षेत्रीय विज्ञान केन्द्र एवं विज्ञान उद्यान के संचालन समय में हुआ परिवर्तन
गुड्स शेड से फ़र्टिलाइज़र रेक की लोडिंग में बनाया रिकॉर्ड, सर्वाधिक 22 रेक चंदेरिया स्टेशन से