Womens World Cup Points Table 2025: नडीन डी क्लर्क (Nadine de Klerk) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार (9 अक्टूबर) को विशाखापत्तनम में खेले गए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के अहम मुकाबले मेंभारतीय टीमको 3 विकेट से हरा दिया। साउथ अफ्रीका की इस जीत के साथ हीअंक तालिका में काफी बदलाव देखने को मिला है।
भारतीय महिला टीम को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इस वर्ल्डकप में पहली हार का सामना करना पड़ा है और इस मैच में हार के बाद टीम इंडिया अंक तालिका में तीसरे स्थान पर खिसक गई है।टूर्नामेंट की शुरुआत में टीम ने लगातार दो जीत दर्ज की थीं, लेकिन अब आने वाले तीन मुकाबले बेहद मुश्किल हैं, ये तीन मुकाबले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हैं। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वर्तमान में तालिका में शीर्ष दो स्थानों पर काबिज हैं। इस जीतके साथ, साउथ अफ्रीका टीम ने भी शीर्ष 4 टीमों में अपनी जगह बना ली है।
टॉप 4 टीमों की स्थिति
ऑस्ट्रेलिया ने 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 2 जीते और 1 बारिश के कारण रद्द हुआ। उन्हें 5 अंक मिले हैं और उनका नेट रन रेट +1.960 है।
इंग्लैंड ने अभी तक दो मैच खेले और दोनों जीते हैं। 4 अंकों के साथ उनका नेट रन रेट +1.757 है।
भारत ने 3 में से 2 मैच जीते और 1 हारा। उनके पास भी 4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट +0.959 होने की वजह से वो इंग्लैंड से पीछे हैं।
साउथ अफ्रीका ने 3 मैच खेले हैं जिसमें से2 जीते और 1 हारे। उनके भी 4 अंक हैं, लेकिन उनका नेट रन रेट ndash;0.888 है। इस तरह अंक बराबर होने पर नेट रन रेट उन्हें नीचे खींचता है।
बांग्लादेश ने अभी तक 2 मैच खेले हैं जिसमें से एक में उन्होंने पाकिस्तान को हराया, दूसरे में उन्हें भारत से हार मिली। उनके 2 अंक हैं और नेट रन रेट +0.573 है, जो साउथ अफ्रीका से बेहतर है। श्रीलंका अब तक अपनी पहली जीत का इंतजार कर रही है। उन्होंने 1 मैच हारा और 1 बारिश के कारण रद्द हुआ। उनके पास 1 अंक है और नेट रन रेट ndash;1.255 है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreन्यूज़ीलैंड ने 2 मैच खेले और दोनों हारे हैं। नेट रन रेट उनकी ndash;1.485 है। पाकिस्तान महिला टीम अभी तक 3 मुकाबले हार चुकी है और उनके नेट रन रेट ndash;1.887 है, जो उन्हें तालिका में सबसे निचला स्थान देता है।आज, 10 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश की टीमों के बीच मुकाबला है। भारत का अगला अहम मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है।
You may also like
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन
सपा विधायक नवाब जान के घर मुलायम सिंह यादव को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
कर्नाटक : विधायक अरविंद बेलाड ने सिद्धारमैया सरकार पर लगाया पक्षपात का आरोप
भारतीय शादियों में शाकाहारी मेनू का नया ट्रेंड: क्या है इसकी खासियत?
सुधीर चौधरी के व्यक्तित्व से जुड़ी किसी बात का सोशल मीडिया में इस्तेमाल पर हाई काेर्ट ने लगाई राेक