Richa Ghosh Record: भारतीय टीम की विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने गुरुवार, 09 अक्टूबर को आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के 10वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका (IN-W vs SA-W ODI) के खिलाफ 77 गेंदों पर 11 चौके और 4 छक्के की मदद से 94 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने कई सारे महारिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किए हैं। ऋचा घोष के नाम हुआ ये महारिकॉर्ड: ऋचा घोष ने विशाखापट्टनम में टीम इंडिया के लिए नंबर-8 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 94 रनों की धुआंधार पारी खेलने का कारनामा किया जिसके साथ ही अब वो वुमेंस ODI में नंबर-8 या उससे नीचे बैटिंग करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका की ऑलराउंडर क्लो ट्राईऑन को पछाड़ते हुए ये रिकॉर्ड बनाया, जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में ही नंबर-8 पर बैटिंग करते हुए 74 रन ठोके थे। टूटा मेग लैनिंग का रिकॉर्ड: भारतीय टीम की विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋचा घोष ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 94 रन ठोकते हुए अपने 1000 ODI रन पूरे कर लिए हैं। जान लें कि इसी के साथ अब वो वुमेंस वनडे में मेग लैनिंग को पछाड़ते हुए तीसरी सबसे कम गेंदों में हजार रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने 1010 गेंदों में अपने हजार वनडे रन पूरे किए हैं। वहीं मेग लैनिंग में ये कारनामा 1011 गेंदों में किया था। इस लिस्ट में एश गार्डनर (917 गेंदों में हजार वनडे रन) और नेट साइवर ब्रंट (943 गेंदों में हजार वनडे रन) पहले और दूसरे नंबर पर हैं। पूजा वस्त्राकर का बड़ा रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर: 22 वर्षीय ऋचा टीम इंडिया के लिए नंबर-8 या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वालीं खिलाड़ी बन गईं हैं। गौरतलब है कि इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने साल 2022 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ 67 रन बनाए थे। WODI में ये कारनामा करने वालीं सिर्फ चौथी खिलाड़ी: ऋचा घोष वुमेंस वर्ल्ड कप में नंबर-8 या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतकीय पारी खेलने वाली सिर्फ चौथी खिलाड़ी बन गईं हैं। उनसे पहले सिर्फ पूजा वस्त्राकर (साल 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ 67 रनों की पारी), अमनजोत कौर (साल 2025 में श्रीलंका के खिलाफ 57 रनों की पारी) और अलाना किंग (साल 2025 में 51 रनों की पारी) ने ही ये कारनामा किया। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने ऋचा घोष की शानदार 94 रनों की पारी के दम पर साउथ अफ्रीका के सामने जीत हासिल करने के लिए 252 रनों का लक्ष्य रखा है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि भारतीय गेंदबाज़ ये टारगेट डिफेंड कर पाते हैं या नहीं। ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन भारतीय टीम: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी। Also Read: LIVE Cricket Scoreसाउथ अफ्रीका टीम: लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताज़मिन ब्रित्स, सुने लुस, मारिजाने कैप, एनेके बॉश, सिनालो जाफ़्टा (विकेटकीपर), नादिन डी क्लार्क, क्लो ट्राईऑन, तुमी सेखुखुने, नॉनकुलुलेको म्लाबा, अयाबोंगा खाका।
You may also like
स्वस्थ वैवाहिक जीवन के लिए शादी से पहले` जरूर कराएं ये 4 मेडिकल टेस्ट, वरना आ सकती है दिक्क्त
डाक विभाग का कस्टमाइज स्टांप टिकट लॉन्च, अब भी जीवित है पत्र और डाक की आत्मा
सास को जहर देकर मारने वाली बहु गिरफ्तार
लीवर की सेहत: घरेलू उपायों से करें सफाई और देखभाल
इस बुढ़िया के सामने बड़े स्टार्स भी झुकाते` हैं सिर वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप