अगली ख़बर
Newszop

रविंद्र जडेजा औऱ मोहम्मद सिराज ने ICC Test Rankings में मचाया धमाल, हासिल की करियर की बेस्ट रैंकिंग

Send Push
ICC Test Rankings: भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन के चलते आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फायदा हुआ है। जडेजा ने बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर का बेस्ट 25वां स्थान हासिल किया है।  इससे पहले बल्लेबाजी में उनकी बेस्ट करियर रैंकिंग 29 थी, जो उन्होंन इस साल जुलाई में हासिल की थी। बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में जडेजा ने नाबाद 104 रन बनाए।  इसके अलावा जडेजा ने दूसरी पारी में गेंदबाजी में 4 विकेट भी चटकाए थे। इसके साथ ही वह टेस्ट ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं औऱ दूसरे नंबर पर काबिज बांग्लादेश के मेहदी हसन से 125 पॉइंट्स की बढ़त हासिल कर ली है।  इंग्लैंड दौरे से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में 12वें स्थान पर आ गए हैं, जो उनके करियर की बेस्ट है। सिराज ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 40 रन देकर 4 विकेट और दूसरी पारी में 31 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे।  भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है,दोनों ने ही पहले टेस्ट में शतक लगाया था। राहुल चार स्थान ऊपर चढ़कर 35वें और जुरेल अपने पहले टेस्ट शतक के बाद 20 स्थान ऊपर चढ़कर 65वें स्थान पर पहुंच गए हैं। RAVINDRA JADEJA - THE GOAT IN TEST RANKING All Rounder - 1 Batting - 25 Bowling - 17 The Greatest all-rounder in Modern Era in Test Cricket. pic.twitter.com/eMK4P5mMLj — Johns. (@CricCrazyJohns) October 8, 2025 बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव 21वें स्थान पर आ गए हैं, उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में दो विकेट अपने खाते में डाले थे।  Also Read: LIVE Cricket Scoreगौरतलब है कि पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन के विशाल अंतर से हराया था। सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। 
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें