इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बुधवार (17 सितंबर) को डबलिन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में आय़रलैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। यह पहली बार है जब इंग्लैंड ने आयरलैंड को इस फॉर्मेट में हराया है।
इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओपनिंग जोड़ी फिल सॉल्ट औऱ जोस बटलर ने खास रिकॉर्ड बना दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए दोनों ने मिलकर 4.4 ओवर में 74 रन की साझेदारी की। सॉल्ट और बटलर पुरुष टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए ओपनिंग करते हुए 1000 रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है
बता दें कि जीत के हीरो रहे सॉल्ट ने 46 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के जड़े। वहीं बटलर ने 10 गेंदों में 28 रन की पारी खेली।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद आयरलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। जिसमें हैरी टैक्टर ने 36 गेंदों में नाबाद 61 रन और लॉरकन टकर ने 36 गेंदों में 55 रन की शानदार पारी खेली।
इसके जवाब में इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
You may also like
PhonePe को RBI से मिली नई मंजूरी, डिजिटल पेमेंट में बढ़ेगा प्रभाव
Rajasthan Unique Facts: जानिए कैसे राजस्थान के शहरों का है अपना अलग रंगीन कोड, हर शहर की अपनी पहचान
बेगूसराय में गरजे तेजस्वी खगड़िया में जुटाई ताकत, बोले, पढ़ाई, दवाई, सिंचाई चाहिए तो बदलिए सरकार..!
'मुझे सिर्फ चार पूरी दी गईं', पानी पूरी वाले ने 2 पूरी कम दी तो महिला ने सड़क जाम कर दी; पुलिस भी समझाने में थक गई
इधर नीतीश कुमार और अमित शाह मिले उधर NDA में सेट हो गया सीटों का फॉर्मूला? देखें आंकड़े!