India vs West Indies 2nd Test: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनते ही खास रिकॉर्ड बना दिया। बता दें कि यह बुमराह के टेस्ट करियर का 50वां मुकाबला है।
बुमराह भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 50 या उससे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। उनसे पहले यह कारनामा एमएस धोनी, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे दिग्गजों ने ही किया था।
बता दें कि बुमराह 38वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं, जिन्होंने 50 या उससे ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने 89 औऱ टी-20 इंटरनेशनल में 75 मुकाबले खेले हैं।
अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी बुमराह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे। उस मुकाबले में बुमराह ने तीन विकेट अपने खाते में डाले थे।
Bumrah Playing his 50th Test match 50 matches for India in all formats MS Dhoni Virat Kohli Ravindra Jadeja Ravi Ashwin Rohit Sharma KL Rahul *#INDvWI
mdash; (@Shebas_10dulkar) October 10, 2025गौरतलब है कि इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बता दें की सीरीज में फिलहाल भारतीय टीम 1-0 से आगे है। भारत ने इस मुकाबले के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि वेस्टइंडीज की टीम में दो बदलाव हुए हैं। ब्रैंडन किंग और जोहान लेन की जगह,एंडरसन फिलिप और टेविम इमलाच टीम में आए हैं।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
Also Read: LIVE Cricket Scoreवेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): जॉन कैंपबेल, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक एथेनेज, शाई होप, रोस्टन चेज़ (कप्तान), टेविन इमलाच (विकेट कीपर), जस्टिन ग्रीव्स, जोमेल वार्रिकन, खैरी पियरे, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।
You may also like
जयंत सिंह को उच्च न्यायालय से मिली सशर्त जमानत
घर के बीचों-बीच रख दी जो ये चीज` तो कभी नही आएगी कंगाली तरक्की खुद चलकर आएगी आपके द्वार
रोटी-चावल ज़्यादा खा रहे हैं तो हो जाइए सावधान, ये बीमारियां दे सकती हैं दस्तक
क्या आप तैयार हैं? 25 अक्टूबर से ओटीटी पर आ रहा है 'एआई महाभारत'!
एशियाई टेबल टेनिस टीम चैंपियनशिप 2025 में पदक का रंग बदलने की उम्मीद: शरथ कमल