रोहित शर्मा की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में जारी वनडे सीरीज में वापसी फैंस के लिए निराशाजनक रही। दीपावली से ठीक एक दिन पहले खेले जा रहे इस मुकाबले में रोहित अपने बल्ले से आतिशी पारी नहीं खेल सके। रोहित सिर्फ 14 गेंदों में 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी पारी में महज 1 ही चौका देखने को मिला। उन्हें जोश हेजलवुड ने मैट रेनशॉ के हाथों कैच आउट कराया।रोहित शर्मा 223 दिनों के बाद वनडे टीम में शामिल हुए थे। सलामी बल्लेबाज ने इससे पहले 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था, जिसमें बतौर कप्तान भारत को खिताब जिताया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला रोहित शर्मा के लिए बेहद खास है। रोहित अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में उतरे हैं। वह इस मुकाम को छूने वाले पांचवें भारतीय हैं। रोहित ने भारत की ओर से 67 टेस्ट, 159 टी20 और 274 वनडे मैच खेले हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मुकाबले में टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है। दोनों ही टीमें जीत के साथ सीरीज में बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरी हैं। टीम इंडिया पहली बार शुभमन गिल की कप्तानी में वनडे मैच खेलने उतरी है। बारिश के चलते मैच रुकने तक 8.5 ओवरों के खेल में भारत ने 3 विकेट गंवाकर 25 रन बना लिए हैं। रोहित 8, शुभमन गिल 10 और विराट कोहली बगैर खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। भारत-ऑस्ट्रेलिया की टीमें सीरीज का अगला मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेलेंगी, जिसके बाद सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला सिडनी में 25 अक्टूबर को आयोजित होगा। वनडे सीरीज के बाद 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच पांच मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। बारिश के चलते मैच रुकने तक 8.5 ओवरों के खेल में भारत ने 3 विकेट गंवाकर 25 रन बना लिए हैं। रोहित 8, शुभमन गिल 10 और विराट कोहली बगैर खाता खोले पवेलियन लौट चुके हैं। Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनेमैन, जोश हेजलवुड। Article Source: IANS
You may also like
मदुरै के राममूर्ति नगर में कागज के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
NZ vs ENG 2025: न्यूजीलैंड को बड़ा बूस्ट! केन विलियमसन और नेथन स्मिथ की वनडे टीम में धमाकेदार वापसी
बांग्लादेश में पत्रकारों के खिलाफ हिंसा जारी, बीएनपी कार्यकर्ताओं ने किया हमला
एक लड़की 96 साल पहले मर चुकी है लेकिन आज` भी झपकती है पलके
दीपावली से पहले ताजपुर में सफाई व्यवस्था चरमराई, हड़ताल पर नगर परिषद के कर्मी