Ireland vs England 3rd T20 Pitch Report: आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार, 21 सितंबर को द विलेज, डबलिन में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 06:00 PM बजे से शुरू होगा।
The Village, Dublin Pitch Report
डबलिन के मैदान पर टी20I फॉर्मेट में टॉस जीतने वाली टीम रन चेज़ करना खूब पसंद करती है और ऐसा करते हुए यहां 24 में से 15 टी20 इंटरनेशनल जीते गए हैं। गौरतलब है कि इस मैदान पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 154 रन रहा है। वहीं T20I में डबलिन के मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 252/3 बना है जो कि साल 2019 में स्कॉटलैंड की टीम ने नीदरलैंड्स के खिलाफ बनाया था।
You may also like
महाराष्ट्र सरकार किसानों के साथ: उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
बालको नगर में धूमधाम से मनाया गया रामलीला व दशहरा महोत्सव, इंद्रधनुषी आतिशबाजी ने मोहा मन
क्या आप भी हो जाते हैं` गुस्से` में बेकाबू ?…आपके ग्रह भी हो सकते हैं इसकी वजह…ये ज्योतिषीय उपाय आपकी कर सकते हैं मदद
अच्छी बात नहीं सीढ़ियां चढ़ते समय हांफना,` हो सकता है इस गंभीर बीमारी का संकेत
1936 में जन्म और 1936 में ही` मौत फिर भी उम्र 70 साल? सबको चकरा देती है ये पहेली