
RCB की जीत के बाद 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए जश्न ने अब कर्नाटक क्रिकेट को बड़ा झटका दे दिया है। स्टेडियम में हुए हादसे के बाद राज्य सरकार ने महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच कराने की अनुमति देने से साफ इनकार कर दिया है। अब टूर्नामेंट के मैच और ओपनिंग सेरेमनी दूसरे वेन्यू पर होंगे।
कर्नाटक क्रिकेट फैंस और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के लिए ये खबर किसी बड़े झटके से कम नहीं है। इंडिया टुडे की ताजा रिपोर्टके अनुसार राज्य सरकार ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच कराने की अनुमति देने से मना कर दिया है। वजह 4 जून को RCB की जीत का जश्न, जो एक भीषण हादसे में बदल गया था।
दरअसल, IPL 2025 में RCB ने अपनी पहली ट्रॉफी जीती थी और इसके लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में विक्ट्री परेड रखी गई थी। लेकिन उम्मीद से कहीं ज्यादा भीड़ उमड़ पड़ी और आयोजकों के पास इतने बड़े क्राउड को मैनेज करने की तैयारी नहीं थी। नतीजा, भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद RCB मैनेजमेंट, KSCA, इवेंट ऑर्गेनाइजर DNA कंपनी और पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगे।
हालांकि KSCA ने इस फैसले पर निराशा जताई, यह कहते हुए कि स्टेडियम ने अब तक 750 से ज्यादा मैच और लगभग 15 IPL सीजन बिना किसी बड़ी घटना के होस्ट किए हैं। वहीं, सरकार और जांच रिपोर्ट का मानना है कि 4 जून की घटना में KSCA की भी आंशिक जिम्मेदारी थी, क्योंकि भीड़ प्रबंधन में कमी साफ दिखी।
ऐसे में नतीजा में यह है कि महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के मैच और ओपनिंग सेरेमनी को दूसरे वेन्यू में शिफ्ट किया जाएगा। यहां तक कि KSCA की बिना दर्शकों के मैच करानेrdquo; की रिक्वेस्ट भी ठुकरा दी गई। यह पहला मौका नहीं है जब चिन्नास्वामी को झटका लगा हो। इससे पहले इसी महीने उन्हें महाराजा T20 ट्रॉफी की मेजबानी से भी हाथ धोना पड़ा था।
Also Read: LIVE Cricket Scoreमहिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन 30 सितंबर से 2 नवंबर तक होगा, जिसमें 8 टीमें खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया मौजूदा चैंपियन है जिसने 2022 में अपना 7वां खिताब जीता था। इस बार भारत चौथी बार महिला ICC टूर्नामेंट होस्ट करेगा, जबकि श्रीलंका पहली बार को-होस्टिंग करेगा।
You may also like
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेटˈ को ही बना लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग
चोर-चोर कहकर जिसे पीटा फिर अगले दिन उसीˈ को बना लिया दामाद… आधी रात को ऐसा क्या हो गया
घर के आटे में चुपचाप डाल दे येˈ चीजे पैसो की होगी ऐसी बारिश कि आप संभाल नहीं पाएंगे
सुहागरात मनाने कमरे में घुसी दुल्हन सुबह दुल्हनˈ फुट फुट कर रोने लगी दूल्हे ने ऐसा किया कांड बुलानी पड़ गयी पुलिस
सालों पुरानी बवासीर का खात्मा सिर्फ 7 दिनˈ में जानिए वो राज जो आज तक छुपा था