
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बुधवार (7 फरवरी) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
वरुण ने डेवाल्ड ब्रेविस (52) औऱ रविंद्र जडेजा (19) को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए।
वरुण ने आईपीएल में बतौर स्पिनर सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने 82 पारियों में यह मुकाम हासिल कर राशिद खान और अमित मिश्रा को पीछे छोड़ा। इन दोनों ही दिग्गज स्पिनरों ने 83 पारियों में यह कारनामा किया था।
Varun Chakravarthy becomes fastest spinner to take 100 IPL wickets by innings Fastest to 100 IPL wickets (by innings) 64 innings ndash; Kagiso Rabada 70 innings ndash; Lasith Malinga 81 innings ndash; Harshal Patel 81 innings ndash; Bhuvneshwar Kumar 82 innings ndash; Varun Chakravarthy* 83 innings ndash;hellip; pic.twitter.com/9iCfKEWHAS
mdash; All Cricket Records (@Cric_records45) May 7, 2025बता दें कि मौजूदा सीजन में वरुण केकेआर के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, उन्होंने अभी तक 12 मैच में 17 विकेट हासिल किए हैं।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में चेन्नई ने कोलकाता को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। इसके जवाब में चेन्नई ने 19.4 ओवर में 8 विकेट गवाकर जीत हासिल की।
Image Source: BCCI
You may also like
जयपुर में आलू से भरे ट्रैक्टर ने खोली डकैती की साजिश, पुलिस ने किया खुलासा
कुत्ते के हमले से घायल लड़की ने साझा की अपनी कहानी
उत्तर प्रदेश में पुष्पेंद्र यादव के एनकाउंटर के बाद पत्नी ने की आत्महत्या
कौन हैं 'केसी मीन्स' जिन्हें ट्रंप ने सर्जन जनरल के तौर पर नॉमिनेट करने का लिया फैसला
कांग्रेस को एक बीमारी, हर चीज में दिखता है वोटबैंक: भाजपा नेता दिनेश प्रताप