
IN-W vs AU-W 2nd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार, 17 सितंबर को मुल्लांपुर में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम ने अपनी स्टार बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 293 रनों का लक्ष्य रखा है।
जान लें कि इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने मुल्लांपुर के मैदान पर 91 गेंदों पर 14 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 117 रनों की पारी खेली। मंधाना के अलावा दीप्ति शर्मा ने 53 गेंदों पर 40 रन, प्रतिका रावल ने 32 गेंदों पर 25 रन, ऋचा घोष ने 33 गेंदों पर 29 रन और स्नेह राणा ने 18 गेंदों पर 24 रनों का योगदान किया। इन सभी पारियों के दम पर भारत ने 49.5 ओवर में ऑल आउट होने से पहले 292 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए डार्सी ब्राउन सबसे कामियाब गेंदबाज़ रहीं जिन्होंने 8 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा एश गार्डन ने 10 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं मेगन शुट्ट, एन्नाबेल सदरलैंड और ताहलिया मैकग्राथ को एक-एक विकेट मिला।
यहां से अब ये मैच जीतने के लिए मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया को 50 ओवर में 293 रनों की जरूरत है। अगर वो ये लक्ष्य हासिल कर लेते हैं तो वो सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना लेंगे।
ऐसी है दोनों टीमें
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़।
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), जॉर्जिया वोल, एलिसे पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, डार्सी ब्राउन, मेगन शुट्ट।
You may also like
अभिषेक शर्मा रहे फेल, उनके ओपनिंग पार्टनर ने 66 गेंद पर ठोकी सेंचुरी, 7 छक्के भी मारे
बदलते मौसम में बढ़ता है बैक्टीरियल निमोनिया का खतरा, जानें बचाव के आसान तरीके
महिला वर्ल्ड कप: ऋचा घोष ने खेली तूफानी पारी, भारत ने बनाए 50 ओवर में 247 रन, लेकिन टॉस के फैसले पर विवाद
कफ सिरप विवाद: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने राज्य सरकार से की न्यायिक जांच की मांग
अगरतला: अस्थायी डिटेंशन सेंटर से 12 बांग्लादेशी घुसपैठिए फरार, एक गिरफ्तार