
राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के ओपनिंग बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी सोमवार (28 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में 35 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वह आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
वह सबसे कम गेंदों में भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे आगे इस टूर्नामेंट में सिर्फ क्रिस गेल ही हैं, जिन्होंने 30 गेंदों में यब कारनामा किया था। आइए जानते हैं आईपीएल में सबसे कम उम्र में शतक जड़ने वाले टॉप 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में
1. वैभव सूर्यवंशी- 14 साल 32 दिन
101 (38) - राजस्थान रॉयल्स बनाम गुजरात टाइटंस (जयपुर) - आईपीएल 2025
2. मनीष पांडे - 19 साल और 253 दिन
114* (73) - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम डेक्कन चार्जर्स (सेंचुरियन) - आईपीएल 2009
3. ऋषभ पंत - 20 साल और 218 दिन
128* (63) - दिल्ली डेयरडेविल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (दिल्ली) - आईपीएल 2018
4. देवदत्त पडिक्कल - 20 साल और 289 दिन
101* (52) - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम राजस्थान रॉयल्स (मुंबई) - आईपीएल 2021
5. यशस्वी जयसवाल- 21 साल 123 दिन
124 (62) - राजस्थान रॉयल्स बनाम मुंबई इंडियंस (मुंबई) - आईपीएल 2023
You may also like
21 रन के अंदर 6 विकेट लेकर जीती टीम इंडिया, स्नेह के पंच से वनडे ट्राई सीरीज मैच में पस्त हुई साउथ अफ्रीका
4300 से अधिक घोड़ा-खच्चर संचालक चारधाम यात्रा मार्ग पर देंगे सेवा
प्रधानमंत्री मोदी कर रहे हैं इस देश के दुश्मनों को मिटाने के लिए काम : मुख्तार अब्बास नकवी
हाउसफुल 5: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म का ओटीटी रिलीज़ प्लान
दिल और दिमाग के लिए बेस्ट है 'ओम' का उच्चारण, भाग्यश्री ने बताया मिलते हैं कौन-कौन से फायदे