
आईपीएल में 17 सीज़न तक अपनी फिरकी से बल्लेबाज़ों को परेशान करने वाले रविचंद्रन अश्विन ने आखिरकार बुधवार(27 अगस्त) को लीग को अलविदा कह दिया। 39वें जन्मदिन से ठीक पहले संन्यास लेने वाले इस ऑफ स्पिनर ने आईपीएल में ऐसी छाप छोड़ी है जो आने वाले वक्त में शायद ही कोई दोहरा पाए। विकेट्स, मैचों की गिनती और इकोनॉमी रेट हर जगह अश्विन के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हैं।
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को ऐलान किया कि वह आईपीएल 2026 में नहीं खेलेंगे। यानी 2009 में डेब्यू करने के बाद 17 सीज़न तक चला उनका आईपीएल सफर अब खत्म हो चुका है। चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली कैपिटल्स, पुणे सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीमों के लिए खेलने वाले अश्विन ने अपने करियर में कई अहम रिकॉर्ड छोड़े हैं।
1. 221 मुकाबलों में मौजूदगी अश्विन ने आईपीएल में कुल 221 मैच खेले। उनसे ज्यादा मैच सिर्फ उन खिलाड़ियों ने खेले हैं जिन्होंने 2008 में डेब्यू किया था जैसे एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा और शिखर धवन। यह अपने आप में बताता है कि अश्विन कितनी लंबी पारी खेल पाए।
2. 187 विकेट और लगातार असरदार गेंदबाज़ी आईपीएल में अश्विन ने कुल 187 विकेट चटकाए। उनसे ज्यादा विकेट सिर्फ युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सुनील नारायण और पीयूष चावला के नाम हैं। खास बात यह है कि औसतन हर सीज़न में उन्होंने 11 विकेट अपनी झोली में डाले। उनका बेस्ट सीज़न 2011 रहा जब चेन्नई सुपर किंग्स के लिए उन्होंने 20 विकेट झटके और टीम को खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई।
3. भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर आईपीएल में अब तक जितने भी भारतीय फिंगर स्पिनर खेले हैं, उनमें सबसे आगे अश्विन(187 विकेट) का नाम है। लेग स्पिनरों की लिस्ट में कई बड़े नाम हैं, लेकिन ऑफ स्पिनर के तौर पर भारत से उनका कोई मुकाबला नहीं। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि इतने लंबे करियर के बावजूद उनके नाम एक भी फाइव-फॉर दर्ज नहीं है।
अन्यरिकॉर्ड्स अश्विन का इकोनॉमी रेट 7.2 रहा, जो टी20 जैसे फॉर्मेट में बेहद शानदार माना जाता है। वह सिर्फ गेंदबाज़ ही नहीं बल्कि फील्डिंग और बैटिंग से भी टीम में योगदान देते रहे। उनके नाम 52 कैच और एक अर्धशतक (50 रन) भी दर्ज है।
Also Read: LIVE Cricket Scoreआईपीएल की सबसे बड़ी ताकत यह रही है कि यहां कई स्टार्स बने और कई लेगेसी छोड़ी गई। अश्विन की गिनती हमेशा उन दिग्गजों में होगी जिन्होंने ना सिर्फ विकेट चटकाए बल्कि 17 साल तक लगातार अपनी गेंदबाज़ी से टीम के लिए मैच जिताने वाला विकल्प बने रहे।
You may also like
सुंदर और सुशील होती है R नाम वाली लड़कियां इनके गुण जानकर झटपट कर लेंगे शादी`
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनी रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..`
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप`
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार`
पेट चीरे, स्तन काटे, नंगा कर घुमाया. पंजाब से पूर्वोत्तर तक महिलाओं के शरीर पर बनाए चाँद-तारे का निशान, रेप-धर्मांतरण की वे अनकही दास्ताँ जो हैं विभाजन का स्याह सत्य`