आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women#39;s World Cup 2025) का दूसरा सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया (IN-W vs AU-W Semi Final) के बीच गुरुवार, 30 अक्टूबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि एलिसा हीली ग्रुप स्टेज के दौरान चोटिल हो गईं थी जिस वज़ह से उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के आखिरी दो मुकाबले नहीं खेले। ऐसे में अब क्रिकेट फैंस के मन में ये सवाल है कि क्या वो भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेल पाएंगी या नहीं? जान लें कि खुद ICC ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो साझा करके इसका जवाब दिया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, ICC ने जो वीडियो साझा किया है वो एलिसा हीली का ही है जिसमें ये दिग्गज खिलाड़ी सेमीफाइनल मैच से पहले कड़ी ट्रेनिंग करती दिखी है। इस वीडियो में एलिसा हीली पूरी तरह फिट नज़र आ रहीं हैं और वो बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग भी करती दिखीं हैं। ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि वो भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल जरूर खेलती नज़र आएंगी।
ICC ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से दो दिन पहले मंगलवार (28 अक्टूबर) को कड़ी ट्रेनिंग की। हीली ने मुंबई में पॉजिटिव साइन दिए कि उनके स्वास्थ में तेजी से सुधार हो रहा है। अभ्यास सत्र की शुरुआत में ही उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास किया और फिर विकेटकीपिंग प्रैक्टिस में हिस्सा लेकर अपने नेट सेशन को पूरा किया। उन्होंने नेट गेंदबाज़ों के खिलाफ बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस भी की।
View this post on InstagramA post shared by ICC (@icc)
जान लें कि सेमीफाइनल मैच से पहले एलिसा हीली का पूरी तरह फिट होना ऑस्ट्रेलिया टीम के लिएबड़ी राहत की खबर है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दिग्गज खिलाड़ी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिखी है और 4 मैचों में 2 शतक ठोकते हुए 294 रन बना चुकी है। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि लीग स्टेज के दौरान जब एलिसा हीली टीम इंडिया के खिलाफ बैटिंग करने मैदान पर आईं थी तब उन्होंने 107 गेंदों पर 21 चौके और 3 छक्के ठोककर 142 रन बनाए थे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलियाई टीम: एलिसा हीली (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्राथ (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशले गार्डनर, किम गार्थ, हीथर ग्राहम, अलाना किंग, फोएबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एन्नाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।
You may also like

भारत में इस दिन लॉन्च होगा OnePlus 15, कंपनी ने खुद कर दिया कंफर्म

'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान को मिली 150 Cr की फीस? कितने घंटे की फुटेज देखते हैं एक्टर? प्रोड्यूसर ने बताया

'शुभमन गिल से कोई...' ओपनिंग पोजीशन जाने पर क्या बोले संजू सैमसन, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बताया खास

नवादा विधानसभा: बिहार की एक ऐसी सीट, जहां जनता ने अक्सर बदलाव को दी तवज्जो

पूर्व अग्निवीरों को मिलेगा प्राथमिकता, निजी सुरक्षा क्षेत्र में नौकरी के अवसर





