
Phil Salt Record: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट (The Hundred 2025) का 5वां मुकाबला बीते शनिवार, 9 अक्टूबर को मैनचेस्टर ओरिजिनल्स (Manchester Originals) और ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) के बीच लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के कप्तान फिल साल्ट (Phil Salt) ने 41 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि फिल साल्ट द हंड्रेड टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।
सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में फिल साल्ट ने 32 बॉल पर 1 चौका और 3 छक्के ठोकते हुए 41 रनों की पारी खेली। इसी के साथ अब फिल साल्ट द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपने 1036 रन पूरे कर चुके हैं और इस टूर्नामेंट में हजार और उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले Men खिलाड़ी बन गए हैं।
द हंड्रेड टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी (मेंस)
फिल साल्ट - 37 मैचों में 1036 रन
जेम्स विंस - 37 मैचों में 986 रन
बेन डकेट - 31 मैचों में 891 रन
विल जैक्स - 35 मैचों में 875 रन
डेविड मलान - 32 मैचों में 849 रन
इतना ही नहीं, फिल साल्ट ने द हंड्रेड टूर्नामेंट में अपने 1036 रन पूरे करते हुए नेट साइवर ब्रंट का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा और वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में (मेंस और वुमेंस) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर भी बन गए हैं।
#TheHundred#39;s top run-scorers! pic.twitter.com/iMuqjk2FL5
mdash; The Hundred (@thehundred) August 9, 2025बात करें अगर इस मुकाबले की तो लंदन के केनिंग्टन ओवल में ओवल इनविंसिबल्स ने कैप्टन सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने फिल साल्ट की 41 रनों की पारी के दम पर 100 बॉल पर 10 विकेट खोकर 128 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में ओवल इनविंसिबल्स के लिए विल जैक्स ने 26 बॉल पर 61 रन और तवांडा मुयेये ने 28 बॉल पर नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसके दम पर ओवल की टीम ने बेहद ही आसानी से 57 बॉल पर 129 रनों का लक्ष्य हासिल किया और सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 9 विकेट से ये मैच जीता।
You may also like
7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दोगुना हुआ परिवहन भत्ता
उत्तराखंड किसान मोर्चा ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध
कटिहार में धर्मांतरण के आरोप को लेकर विवाद, हिंदू संगठन ने रोकी प्रार्थना सभा
बढ़ते शेरों से बढ़ रही गिर के वनों की पहचान – भूपेंद्र यादव
फतेहाबाद में पिता ने बेटे को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी