
विमेंस टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट फॉर द ब्लाइंड में 21 लीग मैच, दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच होगा। यह मुकाबले नई दिल्ली, बेंगलुरु और कोलंबो में खेले जाने हैं। इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और अमेरिका की टीमें हिस्सा लेंगी। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) इस वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है।
मूल रूप से यह आयोजन नई दिल्ली, बेंगलुरु और नेपाल की राजधानी काठमांडू में होना था, लेकिन नेपाल की मौजूदा स्थिति को देखते हुए 15 सितंबर को वर्ल्ड ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल (डब्ल्यूबीसीसी) की वर्चुअल बैठक में पाकिस्तान से जुड़े मुकाबले कोलंबो (श्रीलंका) में कराए जाने का फैसला लिया गया।
इसके साथ ही कोलंबो को टूर्नामेंट का अतिरिक्त सह-मेजबान शहर भी बनाया गया है। सीएबीआई अधिकारी अब कोलंबो में अपने समकक्षों से मिलकर तैयारियों का जायजा लेंगे।
क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया (सीएबीआई) के अध्यक्ष महंतेश जी. किवादासन्नावर ने कहा, "यह वर्ल्ड कप सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, यह साहस, कौशल और समावेशिता का उत्सव है। भारत में इसकी मेजबानी करना गर्व की बात है। मुझे विश्वास है कि हमारी बेटियां इस अवसर पर खरा उतरते हुए लाखों लोगों को प्रेरित और देश को गौरवान्वित करेंगी।"
इसके साथ ही कोलंबो को टूर्नामेंट का अतिरिक्त सह-मेजबान शहर भी बनाया गया है। सीएबीआई अधिकारी अब कोलंबो में अपने समकक्षों से मिलकर तैयारियों का जायजा लेंगे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअब एक बार फिर पूरी दुनिया की नजरें भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर होंगी, जो मैदान पर निडर क्रिकेट खेलते हुए इतिहास रचना चाहेगी।
Article Source: IANSYou may also like
जॉब एप्लीकेंट ने भेजा हाफ प्रिंटेड` रिज्यूमे,` लिखा- पूरी योग्यता जाननी है तो दो नौकरी
शादी के 1 घंटे बाद तलाक लेने` कोर्ट पहुंचा कपल, कोर्ट ने सुनाई ऐसी अनोखी सजा उड़ गए तोते
देवर की शादी में भाभी ने लगाए ऐसे ठुमके कि सोशल मीडिया पर मच गया बवाल, Viral VIDEO देख आप भी हार बैठेंगे दिल
इस पेड़ की छाल करती है ब्लड` शुगर कंट्रोल, बस दिन में एक बार कर लें इसका सेवन
Gold Rate Today : आज सोने चांदी की कीमत में क्या हुआ बदलाव, जाने 24K से 14K गोल्ड तक के ताजा भाव