इंग्लैंड शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। इस टीम ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 10 विकेट से जीत हासिल की थी, जिसके बाद बांग्लादेश के विरुद्ध 4 विकेट से मुकाबला जीता।
दूसरी ओर, श्रीलंकाई टीम 2 में से एक मुकाबला गंवा चुकी है। इस टीम का एक मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा। ऐसे में यह टीम प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। श्रीलंका ने भारत के विरुद्ध अपने अभियान का पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 59 रन से गंवाया था।
इंग्लैंड के विरुद्ध इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को हर्षिता समरविक्रमा, चामरी अथापथु और नीलाक्षी डी सिल्वा से खासा उम्मीदें होंगी, जबकि गेंदबाजी में देवमी विहंगा और इनोका रणवीरा विपक्षी टीम को परेशान कर सकती हैं।
दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम को एमी जोन्स और नेट साइवर-ब्रंट से बेहतरीन बल्लेबाजी की आस होगी। गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और लिन्सी स्मिथ श्रीलंकाई बल्लेबाजों को परेशानी में डाल सकती हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि यहां की पिच पर टर्न देखने को मिल सकता है, लेकिन नमी स्विंग-बॉलिंग के लिए भी बेहतरीन स्थिति बनाती नजर आ रही है।
कोलंबो में भले ही पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क रहा है, लेकिन फिर से बारिश की आशंका जताई जा रही है। यहां शनिवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
इंग्लैंड और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच साल 1997 से अब तक कुल 20 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा। इंग्लैंड ने अब तक 17 मैच अपने नाम किए, जबकि एक मैच श्रीलंका ने जीता। दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
यह विश्व कप मुकाबला भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टॉस आधा घंटे पहले होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा, जबकि लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप देखी जा सकती है।
इंग्लैंड और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच साल 1997 से अब तक कुल 20 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड का पलड़ा भारी रहा। इंग्लैंड ने अब तक 17 मैच अपने नाम किए, जबकि एक मैच श्रीलंका ने जीता। दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइंग्लैंड की टीम: टैमी ब्यूमोंट, एमी जोन्स (विकेटकीपर), हीथर नाइट, नेट साइवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकले, एम्मा लैंब, एलिस कैप्सी, चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिन्सी स्मिथ, लॉरेन बेल, एम अर्लॉट, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, डेनिएल व्याट-हॉज।
Article Source: IANSYou may also like
रात को सोने से पहले करें ये टोटका` उसके बाद जिंदगी में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी
आज दुनिया के सभी निरंकुश शासक एकजुट, जनता को कुचलने में दे रहे हैं एक-दूसरे का भरपूर साथ
पति फोन में था मशगूल, पीछे पत्नी ने दूसरे लड़के को किया किस, वीडियो ने इंटरनेट पर छेड़ी बहस
आज का मेष राशिफल, 12 अक्टूबर 2025 : ग्रह गोचर बता रहे हैं परिवार के साथ इन मामलों में मिलेगा फायदा
Aaj Ka Panchang : स्कंद षष्ठी व्रत पर बन रहा है शुभ योग, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, राहुकाल और सूर्यास्त का समय