
AUS vs SA ODI: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला (AUS vs SA 3rd ODI) रविवार, 24 अगस्त को ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम, मैके में खेला जाएगा। गौरतलब है कि ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार सुबह 10:00 AM से शुरू होगा। यही वज़ह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपका बताने वाले हैं उन तीन खिलाड़ियों के नाम जिन पर तीसरे ODI के दौरान सभी की निगाहें रहेंगी।
1. मैथ्यू ब्रीत्ज़के (Matthew Breetzke)
साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज़ मैथ्यू ब्रीत्ज़के शानदार फॉर्म में हैं जो कि ऑस्ट्रेलिया के सामने भी सीरीज के शुरुआती दो मैचों में दो अर्धशतक ठोकते हुए 72.50 की औसत से 145 रन बना चुके हैं। इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि ब्रीत्ज़के ने अब तक अपने ODI करियर में सिर्फ 4 मैच ही खेले हैं जिसमें उन्होंने 94.50 की औसत से 378 रन बनाते हुए, सभी मुकाबलों में अर्धशतकीय या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली। यही वज़ह है उन पर एक बार फिर सभी की निगाहें बनीं रहेंगी।
2. लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi)
साउथ अफ्रीका के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ लुंगी एनगिडी जो कि मौजूदा वनडे सीरीज के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ हैं, उनसे भी किसी की निगाहें नहीं हटेंगी। इस 29 वर्षीय गेंदबाज़ ने ऑस्ट्रेलिया के उनके घर पर इस सीरीज के दौरान 2 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि ODI फॉर्मेट में वो अपने देश के लिए सिर्फ 69 मैचों में 110 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुके हैं। यही वज़ह है वो हमारी इस खास लिस्ट में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:AUS vs SA 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
3. जोश हेजलवुड (Josh Hazelwood)
ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज़ों में से एक जोश हेजलवुड भी हमारी लिस्ट में शामिल हैं, जो कि फिलहाल खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आपको ये जानकर शायद हैरानी होगी कि इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने पिछले 6 ODI मैचों में सिर्फ और सिर्फ 2 विकेट चटकाए हैं। साउथ अफ्रीका के सामने मौजूदा वनडे सीरीज में भी वो 2 मैचों में सिर्फ एक विकेट हासिल कर सके हैं। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वो सीरीज के तीसरे औरआखिरी मैच में कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।
You may also like
ग्रेटर नोएडा में क्रूरता की हद: पति ने पत्नी को जिंदा जलाया, वीडियो वायरल!
देश की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियां हमारी अमूल्य धरोहर : सीएम रेखा गुप्ता
आमी 'कलकत्ता' : 'भद्रलोक' की भव्य गाथा, आधुनिक शहर यही, पुरानी धड़कन भी वही…
मकर राशिफल: 24 अगस्त को करियर और प्यार में मिलेगी बड़ी कामयाबी!
शाजिया ने हिंदू धर्म अपनाया, लवर रिंकू के साथ मंदिर में रचाई शादी... मेरठ में आया मामला, पुलिस सतर्क