
भारतीय क्रिकेट टीमएशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी हुई है और खिलाड़ियों का अभ्यास सत्र दुबई स्थित आईसीसी अकादमी में जारी है। इसी दौरान अभ्यास सत्र के बादएक मज़ेदार वाकया सामने आया, जब अभ्यास खत्म करके बाहर आते हुए संजू सैमसन को देखकर फैंस खुशी से झूम उठे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखाई देता है कि फैंस की भीड़ संजू के लिए कितनी दीवानी थी।
इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने चुटकी लेते हुए सैमसन को lsquo;लोकल बॉय तक कह दिया। संजू को दुबई में मौजूद फैंस भी कितना प्यार करते हैं इसका अंदाजा इस वीडियो से पता लगाया जा सकता है।सैमसन के चारों ओर उत्साह तो बहुत है, लेकिन उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की नहीं है। भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में बतौर ओपनर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।
पिछली 17 पारियों में उनकी औसत 32.78 रही है और इस दौरान वोतीन शतक भी जड़ चुके हैं। इसके बावजूद, इस बार पारी की शुरुआत शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के कंधों पर रहने की संभावना है। विकेटकीपिंग विकल्प के तौर पर चयनकर्ताओं ने आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जितेश शर्मा को तरजीह दी है। मध्यक्रम में उनकी मौजूदगी टीम को बैलेंस दे सकती है, जिससे सैमसन के लिए सीधी जगह बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
वहीं, पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने हाल ही में संजू सैमसन पर बड़ा बयान दिया। उनका मानना है कि अगर सैमसन को टीम में शामिल किया गया है, तो उन्हें रिज़र्व में बैठाना उचित नहीं होगा। गावस्कर ने कहा, अगर आप संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी को कोर टीम का हिस्सा बनाते हैं, तो उन्हें बाहर बैठाना गलत होगा। वो तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैंऔर ज़रूरत पड़ने पर छठे नंबर पर फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। जितेश ने भी हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है, जिससे चयनकर्ताओं के सामने सुखद समस्या खड़ी हो गई है।rdquo;
| Gills face when the crowd goes SAAAM-SOOON! SAAAM-SOOON!rdquo; Crowd love hits different when its for Sanju #SanjuSamson #Gill #IndianCricket #FanLove pic.twitter.com/nl2Iuk96Zz
mdash; CRICKET CULTURE (@CRICCULTURE09) September 7, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreटीम इंडिया 10 सितंबर से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने अभियान की शुरुआत करेगी। पहला मुकाबला मेज़बान यूएई के खिलाफ होगा। भारत मौजूदा चैंपियन है, जिसने 2023 में 50 ओवरों वाला एशिया कप अपने नाम किया था। इस बार टूर्नामेंट का फॉर्मेट टी-20 का है और सभी की नज़रें देख रही हैं कि कप्तान और टीम मैनेजमेंट अंतिम ग्यारह में संजू सैमसन को जगह देते हैं या नहीं।