AUS vs IND 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला शनिवार, 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं।
मार्नस लाबुशेन टीम से हुए बाहर: ऑस्ट्रेलिया की स्क्वाड से टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन को रिलीज कर दिया गया है जो कि क्वींसलैंड के लिए अगले शेफील्ड शील्ड मैच से पहले ब्रिसबेन लौट गए हैं। जान लें कि उन्हें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बल्लेबाज़ी कवर के तौर पर चुना गया था।
जोश इंगलिस की हुई टीम में वापसी: सिडनी वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश इंगलिस की स्क्वाड में वापसी हुई है, जो कि पिंडली की चोट से उभरने के बाद टीम से जुड़े हैं। इतना ही नहीं, जोश के अलावा स्क्वाड में हरफनमौला खिलाड़ी जैक एडवर्ड्स और स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन भी शामिल हो चुके हैं। इससे पहले दूसरे वनडे के लिए अनुभवी स्पिनर एडम जाम्पा और एलेक्स कैरी ने भी टीम में जगह बनाई थी, जो कि पर्थ वनडे मिसकर चुके थे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में होगा बदलाव: मेजबान टीम सिडनी ODI के लिए विकेटकीपर के तौर पर जोश इंगलिश को चुन सकती है, वहीं दूसरी तरफ एलेक्स कैरी को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज़ नाथन एलिस को भी शामिल किया जा सकता है।
सिडनी ODI के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित XI: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैट शॉर्ट, मैथ्यू रेंशॉ, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कूपर कोनोली, मिशेल ओवेन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस/जेवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड, एडम जाम्पा।
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स केरी, कूपर कोनोली, जैक एडवर्ड्स, नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल ओवेन, जोश फिलिप, मैथ्यू रेनशॉ, मैथ्यू शॉर्ट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश इंग्लिस, जैक एडवर्ड्स, मैथ्यू कुह्नमैन।
You may also like

Chhath Puja 2025: छठ पर केवल दिल्ली से खुलने वाली नहीं, बिहार से आने वाली ट्रेनों में भी काफी भीड़, क्यों?

चीन अमेरिका व्यापार वार्ता मलेशिया में शुरू

रामलला के दर्शन और आरती का समय बदल गया, अब अयोध्या में मंदिर जाने से पहले जानिए टाइमिंग

W,W,W,W,W,W,W: Alana King ने World Cup में रचा इतिहास, South Africa के 7 विकेट लेकर तोड़ा 43 साल पुराना महारिकॉर्ड

भारत के 'चिकन नेक' तक जाएंगे पाकिस्तानी सेना के दूसरे सबसे बड़े जनरल, बांग्लादेश के दौरे पर पहुंचे, युनूस की चाल से बड़ा खतरा




