Next Story
Newszop

केएल राहुल इतिहास रचने से 11 रन दूर, इंग्लैंड की धरती पर सचिन तेंदुलकर की रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल होने का मौका

Send Push
India vs England 4th Test: भारत के ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के पास बुधवार (23 जुलाई) से इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफोर्ड स्टेडियम मे होने वाले एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में खास ऱिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।  राहुल ने इंग्लैंड में अभी तक खेले गए 12 टेस्ट मैच की 24 पारियों में 41.20 की औसत से 989 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े हैं औऱ उनका बेस्ट स्कोर 149 रन है। अगर वह 11 रन बना लेते हैं तो इंग्लैंड में 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।  अभी तक सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज बल्लेबाजों में इंग्लैंड की धरती पर यह कारनामा किया है।  इंग्लैंड में तेंदुलकर ने 17 टेस्ट की 30 पारियों मे 54.31 की औसत से 1575 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और आठ अर्धशतक शामिल है। वहां राहुल द्रविड़ ने 13 टेस्ट की 23 पारियों में 68.80 की औसत से 1376 रन बनाए हैं, जिसमें छह शतक औऱ चार अर्धशतक लगाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर काबिज गावस्कर के बल्ले से 16 टेस्ट की 28 पारियों 41.14 की औसत से 1152 रन बनाए हैं,जिसमें दो शतक औऱ आठ अर्धशतक जड़े हैं।  मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल फिलहाल चौथे नंबर पर हैं। पहले तीन टेस्ट मैच में उनके बल्ले से 62.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक लगाया औऱ उनका बेस्ट स्कोर 137 रन रहा है।  गौरतलब है कि पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम फिलहाल 2-1 से आगे है।  इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम Also Read: LIVE Cricket Scoreशुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।
Loving Newspoint? Download the app now