दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके के बाद, जाँच एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। इस विस्फोट में अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। अब दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस ने मिलकर इस साजिश के गुनहगारों को पकड़ने के लिए एक विशाल मेगा ऑपरेशन शुरू किया है।
धमाके के तार पड़ोसी राज्य हरियाणा के फरीदाबाद से जुड़े हैं। यहीं के कुछ गाँवों (जैसे धौज, फतेहपुर तगा) और अलफलाह मेडिकल कॉलेज के आसपास 1000 से ज़्यादा पुलिसकर्मी और क्राइम ब्रांच की टीमें घर-घर और गाड़ी-गाड़ी की तलाशी ले रही हैं।
जाँच में पता चला है कि दिल्ली में ब्लास्ट के लिए अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल ऑयल और डेटोनेटर का घातक मिश्रण इस्तेमाल किया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले ही फरीदाबाद से एक आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए तीन डॉक्टरों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से 2900 किलोग्राम विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर) बरामद किया था।
पुलिस के अनुसार, लाल किला के पास धमाका करने वाली कार (Hyundai i20) को चलाने वाला मुख्य आरोपी डॉ. उमर मोहम्मद है। यह डॉक्टर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा का रहने वाला है और अलफलाह मेडिकल कॉलेज में काम करता था। डॉ. उमर का नकाबपोश CCTV फुटेज सामने आया है। पुलिस ने उसके दो भाइयों और माँ को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।फ़िलहाल, लाल किला 13 नवंबर तक बंद कर दिया गया है, जबकि पुलिस FSL (फॉरेंसिक) रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि विस्फोटक की प्रकृति को अंतिम रूप से समझा जा सके।
You may also like

ISRO Vacancy 2025: इसरो में नौकरी पाने का लाजवाब मौका, ₹92000 तक महीने की सैलरी, लास्ट डेट नजदीक

बनकटा पुलिस और शातिर पशु तस्कर के बीच मुठभेड़,तस्कर घायल

सपा आंतरिक सुरक्षा पर भाषण न दे, भाजपा के नेतृत्व में देश सुरक्षित था, है और रहेगा: गुरु प्रकाश पासवान

Video viral: पति को पत्नी की धमकी, कहा सबके सामने करूंगी इतने टुकड़े की गिन भी नहीं....रूह कंपा देगा आपकी ये वीडियो...

आखिर क्यों नहींˈ किया जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार जानकर होगी हैरानी﹒




